ETV Bharat / state

FJCCI Election: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी के लिए नतीजे घोषित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:00 AM IST

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 21 सदस्य अब नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन करेंगे.

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव
Voting for new executive of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries in ranchi

रांची: राज्य के व्यवसायियों और उद्योगपतियों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रांगण में मतदान के बार रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो इसके लिए ऑनलाइन मतदान और उसके बाद मिली पर्ची को मतदान पेटी में डालने की व्यवस्था की गई थी. मतदान करने आने वाले वोटरों की सुविधा के लिए 20 काउंटर और 26 बूथ बनाए गए थे. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 2 बूथ अलग से बनाए गए थे.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई आमसभा, जानिए किन प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय

3798 मतदाताओं ने किया 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयनः राज्य भर के 3798 व्यवसायी और उद्योगपति चैंबर चुनाव में वोटर थे. जिन्होंने 21 सदस्यीय नई कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान किया. इस बार 39 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से सर्वाधिक मत पाने वाले ऊपर के 21 उम्मीदवार विजयी घोषित किये गए. चैंबर की नियमावली में कोई भी टीम बनाकर चुनाव लड़ने की व्यवस्था नहीं थी. सभी प्रत्याशी व्यक्तिगत चुनाव लड़े. जो 21 विजयी उम्मीदवार हैं, वो आपस में बैठक कर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे.

टीम बनाकर चुनाव लड़ने की रही है परंपराः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में भले ही टीम बनाकर मैदान में उतरने की व्यवस्था नहीं हो, लेकिन चैंबर चुनाव में अलग अलग टीम बनाकर अनौपचारिक रूप से प्रत्याशी मैदान में उतरते रहते हैं. ऐसे में जिस टीम के अधिक सदस्य कार्यकारिणी चुनाव में बनते हैं, उनका ही वर्चस्व नई कार्यकारिणी में रहता है. इस बार भी टीम किशोर और टीम शैलेंद्र बनाकर ज्यादातर उम्मीदवार मैदान में थे.

FJCCI चुनाव 2023 के का रिजल्ट

  1. ज्योति कुमारी 1845 वोट
  2. आदित्य मल्होत्रा 1796 वोट
  3. राम बांगर 1746 वोट
  4. अमित शर्मा 1744 वोट
  5. किशोर कुमार मंत्री 1723 वोट
  6. प्रवीण लोहिया 1687 वोट
  7. रोहित पोद्दार 1681 वोट
  8. अनिल अग्रवाल 1614वोट
  9. विकास विजयवर्गीय 1589
  10. राहुल साबू 1589 वोट
  11. डॉ अभिषेक रामदीन 1583 वोट
  12. रेश गट्टानी 1564 वोट
  13. शैलेश अग्रवाल 1529 वोट
  14. नवजोत अलंग रूबल 1486वोट
  15. रोहित अग्रवाल 1452 16.
  16. सुनील कुमार सरावगी 1414 वोट
  17. विमल कुमार फोगिया 1412 वोट
  18. नवीन अग्रवाल 1388 वोट
  19. पवन साहित्य 1383 वोट
  20. संजय अघोरी 1381वोट
  21. सुनील केडिया 1354 पाकर पहले 21 स्थान पर रहें.

अब यही सदस्य नए कार्यकारिणी पदाधिकारियो का चुनाव करेंगे.

रांची: राज्य के व्यवसायियों और उद्योगपतियों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रांगण में मतदान के बार रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो इसके लिए ऑनलाइन मतदान और उसके बाद मिली पर्ची को मतदान पेटी में डालने की व्यवस्था की गई थी. मतदान करने आने वाले वोटरों की सुविधा के लिए 20 काउंटर और 26 बूथ बनाए गए थे. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 2 बूथ अलग से बनाए गए थे.

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई आमसभा, जानिए किन प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय

3798 मतदाताओं ने किया 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयनः राज्य भर के 3798 व्यवसायी और उद्योगपति चैंबर चुनाव में वोटर थे. जिन्होंने 21 सदस्यीय नई कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान किया. इस बार 39 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से सर्वाधिक मत पाने वाले ऊपर के 21 उम्मीदवार विजयी घोषित किये गए. चैंबर की नियमावली में कोई भी टीम बनाकर चुनाव लड़ने की व्यवस्था नहीं थी. सभी प्रत्याशी व्यक्तिगत चुनाव लड़े. जो 21 विजयी उम्मीदवार हैं, वो आपस में बैठक कर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे.

टीम बनाकर चुनाव लड़ने की रही है परंपराः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में भले ही टीम बनाकर मैदान में उतरने की व्यवस्था नहीं हो, लेकिन चैंबर चुनाव में अलग अलग टीम बनाकर अनौपचारिक रूप से प्रत्याशी मैदान में उतरते रहते हैं. ऐसे में जिस टीम के अधिक सदस्य कार्यकारिणी चुनाव में बनते हैं, उनका ही वर्चस्व नई कार्यकारिणी में रहता है. इस बार भी टीम किशोर और टीम शैलेंद्र बनाकर ज्यादातर उम्मीदवार मैदान में थे.

FJCCI चुनाव 2023 के का रिजल्ट

  1. ज्योति कुमारी 1845 वोट
  2. आदित्य मल्होत्रा 1796 वोट
  3. राम बांगर 1746 वोट
  4. अमित शर्मा 1744 वोट
  5. किशोर कुमार मंत्री 1723 वोट
  6. प्रवीण लोहिया 1687 वोट
  7. रोहित पोद्दार 1681 वोट
  8. अनिल अग्रवाल 1614वोट
  9. विकास विजयवर्गीय 1589
  10. राहुल साबू 1589 वोट
  11. डॉ अभिषेक रामदीन 1583 वोट
  12. रेश गट्टानी 1564 वोट
  13. शैलेश अग्रवाल 1529 वोट
  14. नवजोत अलंग रूबल 1486वोट
  15. रोहित अग्रवाल 1452 16.
  16. सुनील कुमार सरावगी 1414 वोट
  17. विमल कुमार फोगिया 1412 वोट
  18. नवीन अग्रवाल 1388 वोट
  19. पवन साहित्य 1383 वोट
  20. संजय अघोरी 1381वोट
  21. सुनील केडिया 1354 पाकर पहले 21 स्थान पर रहें.

अब यही सदस्य नए कार्यकारिणी पदाधिकारियो का चुनाव करेंगे.

Last Updated : Sep 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.