ETV Bharat / state

Ranchi to Giridih: झारखंड में पहली बार दौड़ेगी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन, दिलकश नजारों के बीच शानदार होगा सफर

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:29 AM IST

रांची से गिरिडीह के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए यात्री झारखंड की खूबसूरती और मनमोहक नजारों का लुत्फ उठा पाएंगे.

विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन
विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

संवाददाता हितेश चोधरी की रिपोर्ट

रांची: झारखंड में ट्रेन को और भी बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत दिख रही है. इसी को देखते हुए जल्द ही राजधानी रांची से गिरिडीह के लिए इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, लेकिन यह इंटरसिटी ट्रेन आम ट्रेनों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इस ट्रेन में लगने वाली बोगी पहली बार झारखंड से चलने वाली किसी ट्रेन में लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस ने रांची से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, इनाम का लालच देकर खाते से उड़ा लेते थे पैसे

दरअसल, रांची से गिरिडीह के लिए शुरू हो रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाए जा रहे हैं. विस्टाडोम बोगी के छत पूरी तरह से पारदर्शी हैं. इसके अलावा इस ट्रेन में बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से इस ट्रेन में बैठने वाले यात्री झारखंड की खूबसूरती और वादियों के मनमोहक नजारे को देख पाएंगे. इसके अलावा इस ट्रेन में रिवाल्विंग चेयर के साथ एलसीडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं.

इन रूटों से गुजरेगी ट्रेन: इस ट्रेन के बारे में रांची के हटिया स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन जल्द ही राजधानी वासियों के लिए खोल दी जाएगी. ट्रेन का रूट बरकाकाना, हजारीबाग और कोडरमा होते हुए गिरिडीह तक तय किया गया है. ट्रेन का रूट निर्धारित करने में यह ख्याल रखा गया है कि ट्रेन में बैठने वाले यात्री झारखंड के पहाड़, जंगल और वादियों का नजारा ले सकें.

रोज चलेगी ट्रेन: रेलवे से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन रांची से गिरिडीह के लिए प्रतिदिन रवाना होगी, जिसका समय भी जल्द ही निर्धारित कर दिया जाएगा. विस्टाडोम कोच को लेकर रेलवे प्रबंधन से जुड़े लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों के आराम का ख्याल रखा गया है. मून रूफ (खुली छत), कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां के अलावा रिवाल्विंग चेयर के साथ एलसीडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं, ताकि यात्री आराम से इस ट्रेन में सफर कर सकें.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सीएम आवास घेराव मामले में 23 नामजद और 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, उपद्रव और धारा 144 का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई

क्या है विस्टाडोम कोच?: विस्टाडोम कोच को भारतीय रेलवे ने खासतौर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है. इस कोच में बड़ी शीशे वाली खिड़कियां होती हैं. जिससे बाहर का नजारा देखा जा सकता है, साथ ही छतें भी पूरी शीशे वाली ही होती हैं. जिसे मून रूफ कहा जाता है. इससे ट्रेन के उपर का नजारा भी देखा जा सकता है. इसमें घुमने वाली सीटें लगाई जाती हैं, जिससे लोग जिस ओर चाहें उस ओर का नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा इसें फ्रीजर और माइक्रोवेव की भी सुविधा मिलती है.

Last Updated : Apr 19, 2023, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.