ETV Bharat / state

क्या विष्णु अग्रवाल सोमवार को ईडी के सामने होंगे हाजिर? अब तक तीन बार ले चुके हैं वक्त

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:07 PM IST

ईडी के सामने सोमवार सुबह 11 बजे विष्णु अग्रवाल को हाजिर होना है. अब तक वे तीन बार ईडी से वक्त मांग चुके हैं, ऐसे में आशंका बनी हुई है कि वे सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंचेंगे या नहीं.

Vishnu Agarwal to appear before ED
Vishnu Agarwal to appear before ED

रांची: झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल से सोमवार को ईडी दफ्तर में पूछताछ होनी है. हालांकि लगातार दो समन पर विष्णु अग्रवाल एजेंसी से वक्त ले चुके हैं. ऐसे में विष्णु अग्रवाल तीसरे बार भी ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे या नहीं इस पर आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Land Scam Case Ranchi: खनन घोटाले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को ईडी लेगी रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में होगी पूछताछ

सोमवार 11 बजे अग्रवाल को होना है हाजिर: रांची जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल को सोमवार की सुबह 11 बजे तक रांची जोनल आफिस में उपस्थिति को कहा गया है. हालांकि लगतार दो समन पर विष्णु अग्रवाल एजेसी से वक्त ले चुके हैं. एजेंसी ने हाल के दिनों में 17 जुलाई का समन विष्णु अग्रवाल को भेजा था, लेकिन तब बीमारी की बात कह उन्होंने तीन सप्ताह का वक्त एजेंसी से मांगा था. एजेंसी ने तब उन्हें 26 जुलाई को उपस्थिति को कहा था. लेकिन 26 जुलाई को भी विष्णु अग्रवाल एजेंसी के समक्ष यह कह कर उपस्थित नहीं हुए कि उनके घर में पूजा पाठ का आयोजन हुआ है. इसके बाद विष्णु अग्रवाल को ईडी ने 31 जुलाई का समन भेजा है.

जमीन डील मामले में संदिग्ध भूमिका: चेशायर होम रोड समेत कई जमीन की डील में विष्णु अग्रवाल की भूमिका संदेहास्पद की रही है. गौरतलब है कि रांची में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसर खान की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए थे. विष्णु अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद की थी. इस जमीन की डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका जांच में सामने आयी है. वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाडा सामने आया है.

चेशायर होम और पुगडू जमीन डील में होनी है पूछताछ: विष्णु अग्रवाल से ईडी चेशायर होम रोड में एक एकड़ और पुगडू में 9.30 एकड़ जमीन की डील को लेकर पूछताछ करेगी. दोनों ही जमीन में दस्तावेजों में गड़बड़ी कर जमीन की खरीद के साक्ष्य ईडी को मिले हैं .

प्रेम प्रकाश के रिमांड के लिए आवेदन देगी ईडी: रांची जमीन घोटाला में सत्ता के गलियारे में चर्चित रहे प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेने के लिए ईडी सोमवार को पीएलएमए कोर्ट में आवेदन दे सकती है. अवैध खनन केस में पहले से जेल में बंद प्रेम प्रकाश को ईडी जमीन घोटाले में भी आरोपी बनाएगी, इसके लिए ईडी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसी प्रक्रिया के तहत प्रेम प्रकाश का रिमांड ईडी लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.