ETV Bharat / state

हरी सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल, लोगों के पॉकेट पर पड़ रहा असर, कारोबारी भी परेशान

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 1:04 PM IST

रांची के बाजारों में अचानक से सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आ गया. सिर्फ टमाटर नहीं, बल्कि सभी हरी सब्जियों के दाम बढ़े हैं. लोगों के पॉकेट पर इसका असर साफ देखने मिल रहा है. कारोबारी भी परेशान हैं और ग्राहक भी. अभी दाम और बढ़ने की बात कही जा रही है.

prices of vegetables
prices of vegetables

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी में सब्जियों के दाम लोगों को सताने लगा है. सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि हरी सब्जियों के भी दाम आसमान छूने लगे हैं. राजधानी रांची में हरी सब्जियों की बात करें तो कद्दू, करेला, झींगली, परवल, भिंडी समेत सभी सब्जियों के दाम दो से तीन गुना ज्यादा बढ़ चुके हैं. इससे ग्राहक से लेकर कारोबारी सभी परेशान हैं. लोगों का बजट बिगड़ रह है.

यह भी पढ़ें: Tomato Price: रांची में भी टमाटर ने लगाई सेंचुरी, बिना टमाटर खरीदे ही बाजार से लौट रहे लोग

सब्जी कारोबारियों ने बताया कि किसान अपने खेत से ही सब्जियां महंगे दामों में छोड़ रहे हैं. इसलिए व्यापारियों को महंगे दामों में सब्जियों को बेचना पड़ रहा है. कारोबारियों ने कहा कि अचानक अत्यधिक बारिश होने के कारण जो सब्जियां खेत में लगी हुई थीं, उसमें पानी लग गया और तीन दिनों तक खेत में रहने की वजह से सभी सब्जियां सड़ गईं. सब्जी कारोबारियों ने कहा कि गर्मी में जो फसल काटे गए थे. वही फिलहाल बाजार में लोगों को मिल रहे हैं. इसके अलावा जो फसल अभी काटे जाने थे, उससे पहले ही बारिश होने के कारण खेत में रखी सारी सब्जियां सड़ गईं.

किसानों ने कहा कि अब जो नई सब्जियां लगाई जाएंगी, वह बाड़ी में लगाई जाएंगी. अभी जो सब्जी लगे हुए थे, वह सभी खेत में थे. बाड़ी में सब्जियां लगाने के लिए खेतों में बगीचे के तरह क्यारी बना दिए जाते हैं ताकि बारिश का पानी सब्जियों को बर्बाद ना कर सके. जबकि अभी जो सब्जियां खेतो में लगी हुई हैं, उसमें क्यारी नहीं बनाए गए हैं. जिस वजह से खेतों में लगी सब्जियां खराब हो रही हैं.

आम लोगों का सब्जी खरीदना मुश्किल: वहीं सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि जिस तरह से दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इससे कहीं ना कहीं आम लोगों को सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है. सब्जी खरीदने पहुंची महिला रश्मि सिंह ने बताया कि जरूरत होने की वजह से सब्जी खरीदना पड़ रहा है. लेकिन जिस तरह से सब्जियों के दाम बढ़े हैं. ऐसे में हमारे किचन का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.

वहीं सब्जी बेचने वाले कारोबारियों ने कहा कि जब तक झारखंड में फिर से नई सब्जियां नहीं उगेंगी, तब तक सब्जियों के दाम ऐसे ही आसमान छूते रहेंगे. वहीं कई सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि सीजनल फल आम की कीमत से भी ज्यादा सब्जियों के दाम हो गए हैं. आम यदि 40 रुपए प्रति किलो मिल रहा है तो सभी हरी सब्जियों के दाम 50 से 60 रूपये प्रति किलो हैं. कारोबारियों ने कहा कि सभी सब्जियों के दाम अभी कुछ दिनों तक बढ़े रहेंगे.

बाजार से गायब हो रही सब्जियां: गौरतलब है कि जिस प्रकार से सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है. ऐसे में सब्जी बाजारों में भी सब्जी की मात्रा काफी कम देखी जा रही है. क्योंकि सब्जी खरीदने वाले लोगों की संख्या में फिलहाल कमी हुई है. अब सब्जी खरीदने आए आम लोगों को इंतजार है कि जल्द से जल्द सब्जियों के दाम में कमी आए ताकि लोगों को राहत मिल सके और फिर से जायके में सब्जी का स्वाद मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.