ETV Bharat / state

Jharkhand Mandi Price: आम लोगों का बजट बिगाड़ रहा सब्जियों के दाम, जानिए रांची के बाजार में क्या है कीमत

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 3:03 PM IST

झारखंड मंडी में सब्जियों के दाम
TODAY VEGETABLE PRICE IN JHARKHAND MANDI

झारखंड के सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. इसका सीधा असर आमलोगों के पॉकेट पर पड़ रहा है. स्थिति यह है कि लोग किलो से नहीं किलोग्राम नहीं बस ग्राम में ही सब्जी खरीदने को मजबूर हैं.

रांचीः राजधानी में लगातार बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं. झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत जहां दोगुनी हो गई है. वहीं सब्जी का रेट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खाद्य पदार्थ, सब्जियों और फलों के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. इससे आम लोगों की बजट अस्थिर हो गया है. महंगाई इतनी हो गई है मंडियों में सब्जियों की खरीदारी लोग किलो के हिसाब से नहीं ग्राम के हिसाब से करने को मजबूर हैं. आइए जानते हैं रांची के थोक मंडी पंडरा बाजार में आज खाद्य पदार्थों की कीमत कितनी है.

खाद्यान्न के थोक दाम (प्रति किलो)

मोटा उसना चावल25 से 39 रुपये
पतला उसना45-60 रुपये
अरवा चावल 41-50 रुपये
गेहूं 17-18 रुपये
आटा 28- 30 रुपये
चना 74 रुपये
गुड़ 39-45 रुपये
चीनी 41-44 रुपये
काबली चना 77 रुपये
मूंगफली 135 रुपये
अरहर दाल 92-102 रुपये
उड़द दाल94-100 रुपये
मूंग दाल 89- 110 रुपये
सरसो तेल 182-191 रुपये प्रति लीटर
रिफाइन142-150 रुपये प्रति लीटर



सब्जी मंडी के दाम (प्रति किलो)

आलू 17-20 रुपये
नया आलू 39 रुपये
प्याज 35-40 रुपये
लहसुन 89-100 रुपये
अदरक 50-80 रुपये
हरी मिर्च 50-60 रुपये
फूल गोभी 30-40 रुपये
बंद गोभी 20-30 रुपये
गाजर 40-60 रुपये
खीरा 25-30 रुपये
फ्रेंचबीन 60-70 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
सकरकंद 20-25 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
बैगन 20-30 रुपये
करेला 30-40 रुपये
भिंडी 25-30 रुपये
मूली10-15 रुपये
परवल 40-45 रुपये
धनिया पत्ता 30-40 रुपये




फल मंडी के दाम (प्रति किलो)

सेब 80-90 रुपये
कश्मीरी सेब 60-80 रुपये
संतरा45-50 रुपये
केला40-45 दर्जन
कीवी 20-25 रुपये पीस
Last Updated :Dec 4, 2021, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.