ETV Bharat / state

Pm Vishwakarma Yojana के शुभारंभ पर रांची में कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हुए शामिल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 6:52 PM IST

पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिल्पकारों और कारीगरों को संबोधित किया.

PM Vishwakarma Yojana in Ranchi
पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ कार्यक्रम

रांची: विश्वकर्मा पूजा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर राजधानी रांची में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजधानी के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आने वाले दिनों में यह योजना देश के करोड़ों शिल्पकारों और कारीगरों के लिए वरदान साबित होगा.

यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों में खुशी

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कहा कि आज के दिन पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत होने के बाद ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले जितने भी शिल्पकार या कारीगर हैं, वह सभी लाभांवित होंगे. वहीं दिल्ली के द्वारिका में यशोभूमि की शुरुआत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर की भी शुरुआत आज के दिन की गई है.

कारीगरों के सुधरेंगे आर्थिक हालात: इस कार्यक्रम में राजधानी रांची के कई शिल्पकार और ग्रामीण क्षेत्रों से कारीगर भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के बाद कारीगरों ने भी कहा कि इस योजना से हुनरमंद कारीगर आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे. ग्रामीण क्षेत्र से कारीगरों ने कहा कि यदि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ शिल्पकारों और कारीगरों को मिलते हैं तो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में कारीगरों का आर्थिक संकट दूर होगा. वहीं इस योजना के तहत आर्थिक लाभ के साथ-साथ कार्यक्रमों की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी और टूल किट दिए जाएंगे, जिसके माध्यम से कारीगर अपने हुनर को निखार पाएंगे.

पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ-साथ सांसद सुदर्शन भगत, बीडी राम, सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, विधायक समरी लाल, सीपी सिंह सहित राज्य के कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.