ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 5:13 PM IST

झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी और राज्य की प्रगति की कामना की है.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुभकामनाएं देते

नई दिल्ली: झारखंड राज्य 15 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रहा है. बिहार से अलग होकर 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य बना था. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर झारखंड स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं (Amit Shah greets Jharkhand People). उन्होंने लिखा है कि गौरवशाली कला-संस्कृति व खनिज संपदा से संपन्न भगवान बिरसा मुंडा की तपोभूमि झारखंड की जनता की सुख-समृद्धि व प्रदेश की प्रगति की कमाना करता हूं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Foundation Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी झारखंड स्थापना दिवस की बधाई

जनजातीय गौरव दिवस की दी शुभकामनाएंः वहीं 15 नवंबर बिरसा मुंडा की जयंती भी है. अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और सभी को जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) की शुभकामनाएं देता हूं. बिरसा मुंडा ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था. उनकी वीरता और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनका संघर्ष हमें निरंतर प्रेरणा देता रहेगा. गौरतलब है कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है. इसी दिन झारखंड का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है.

-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.