ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के दौरान रांची में निर्बाध रूप से होगी बिजली की आपूर्ति, 24 घंटे निगरानी करेगा विभाग

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 11:48 AM IST

रांची में दुर्गा पूजा पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन रेस है. इसके लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी कर दिया है. uninterrupted power supply in Ranchi

Ranchi Durga Puja Pandal Electricity Supply
दुर्गा पूजा में रांची की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रशासन मुस्तैद

जानकारी देते बिजली विभाग के जीएम पीके श्रीवास्तव

रांची: 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं दुर्गा पूजा के पंडालों में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. पंडालों में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए पिछले दिनों रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया था.

ये भी पढ़ें: जननी और जन्मभूमि की थीम पर बनाया जा रहा रांची रेलवे स्टेशन का पूजा पंडाल, यहां देखिए पूरी डिटेल

जीएम पीके श्रीवास्तव ने क्या कहा: बिजली विभाग की तरफ से दुर्गा पूजा के मौके पर बन रहे पंडालों में बिजली बहाल करने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रांची क्षेत्र के बिजली विभाग के जीएम पीके श्रीवास्तव बताते हैं कि वर्तमान में रांची जिले का पूरा लोड लगभग 300 से 350 मेगावाट है. हटिया, कांके, तमाड़ और नामकुम ग्रिड से बिजली दी जाती है. यदि पंडालों में बिजली मुहैया कराई जाएगी तो सामान्य लाइटिंग व्यवस्था में 15 से 20 मेगावाट बिजली का लोड बढ़ेगा.

24 घंटे सजग रहेगा बिजली विभाग: पीके श्रीवास्तव ने कहा कि पंडालों में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर 24 घंटे बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

20 से 30 मेगावाट अतिरिक्त बिजली: पीके श्रीवास्तव ने बताया कि पंडालों में शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या ना हो इसे लेकर पूजा समिति के लोगों को बिजली विभाग की ओर से यह दिशा निर्देश दिया गया है कि बिजली कनेक्शन लेने वाले तार की गुणवत्ता भी बेहतर हो. कहा कि इसकी जांच बिजली विभाग करेगा. जीएम ने बताया कि वर्तमान में 300 से 350 मेगावाट तक बिजली की खपत राजधानी क्षेत्र में हो रहा है. वहीं पूजा पंडाल में यदि अत्यधिक लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है तो इसके लिए 20 से 30 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मुहैया करानी होगी. जिसकी तैयारी बिजली विभाग ने पहले से कर ली है.

पूजा में बिजली कटौती नहीं की जाएगी: बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह आश्वस्त किया है कि पंडालों में बिजली मुहैया कराने के दौरान शहरवासियों की बिजली में कटौती नहीं की जाएगी. दुर्गा पूजा को देखते हुए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति का इंतजाम भी कर लिया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली विभाग के दावे कितने सही साबित होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.