ETV Bharat / state

रांची में दर्दनाक हादसा, घर में घुसा बेलगाम ट्रक, 1 स्कूली बच्चे की मौत, 4 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 11:42 AM IST

रांची में स्कूल जाने के लिए सड़क पर बच्चे बस का इंतजार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक बच्ची शाहिला को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके अलावा 3 स्कूली बच्चे और एक महिला गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें रिम्स में भर्ती करवाया गया.

राजधानी में दर्दनाक हादसा

रांची: राजधानी में स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस का इंतजार कर रही शाहिला अचानक मौत के मुंह में चली गई. शाहिला स्कूल बस का इंतजार कर रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

घटना में शाहिला की मौत के अलावा 3 स्कूली बच्चे सहित एक महिला गंभीर रुप से घायल है, जिन्हें आनन-फानन में रिम्स में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिठोरिया-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाना और हेडक्वार्टर1 डीएसपी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की प्रयास में लगे हैं.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड में लाल आंतक का खौफ, नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईवे पेट्रोलिंग बंद

घटना कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव की है, जहां सड़क के किनारे हर दिन के तरह स्कूल जाने के लिए स्कूली बच्चे खड़े हुए थे, तभी पिठोरिया की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के किनारे पान की गुंटी सहित डिवाइडर को तोड़ते हुए पार हो गया, जिससे कई लोग घायल हो गए.

Intro:राजधानी में हुआ बड़ा हादसा आनियंत्रित ट्रक कुचला स्कूल बच्चों को आक्रोश ग्रामीणों ने किया सडक जाम
रांची
बाइट---dysp1 नीरज कुमार

राजधानी रांची में बड़ा हादसा घटा है स्कूल जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े स्कूली बच्चे को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया असंतुलित ट्रक के चपेट में आने से चार स्कूली बच्चे समेत एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गए हैं वह एक स्कूली बच्चे का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिठोरिया पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है घटना कांके थाना क्षेत्र के नगडी गांव का है जहां सड़क के किनारे प्रत्येक दिन की तरह स्कूल जाने के लिए स्कूली बच्चे सड़क के किनारे खड़े हुए थे वही पतरातू की ओर से आ रही असंतुलित ट्रक ने डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के किनारे पान की गुंटी सहित डिवाइडर को तोड़ते हुए पार हो गया जिससे कई लोग घायल हो गए।





Body:आपको बता दें कि कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव के समीप पतरातू की ओर से आ रही एन पी ट्रक ने सड़क के किनारे स्कूल जाने के लिए खड़े बच्चों को रौंद दिया है जिसके कारण मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई वही तीन बच्चे और एक महिला को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर घंटों रांची पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है घटना की जानकारी के बाद तुरंत ही तत्परता के साथ कांके थाना और हेडक्वार्टर1 dysp नीरज कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि सुबह का समय था बच्चे स्कूल जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े हुए थे वही पतरातू की ओर से आ रहे हैं अनियंत्रित ट्रक ने बच्चों को लोन दिया है सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है ताकि जाम से निजात दिलाया जा सकेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.