ETV Bharat / state

सीएम आवास के लिए आए मार्बल उतारते वक्त हादसा, दो मजदूर की मौत

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 8:50 AM IST

two-workers-injured-near-cm-residence-in-ranchi
सीएम आवास के पास हादसा

20:29 February 10

सीएम आवास के पास हादसा, मार्बल उतार रहे दो मजदूर मार्बल में दबे

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची में सीएम आवास के पास ट्रक से मार्बल उतार रहे दो मजदूर मार्बल में दबने की वजह से बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मौजूद सीएम सिक्योरिटी के पदाधिकारियों ने आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद मार्बल के नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान दोनों मजदूर मंगू उरांव और बजरंग महली की मौत हो गई. 

इसे भी पढे़ं: रांची में मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर लाना पड़ा रिम्स

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सीएम आवास के लिए मार्बल मंगवाया गया था, जो सूचना भवन के सामने स्थित गेट से सीएम आवास ले जा जाना था. मार्बल लदे ट्रक को एटीआई के गेट के पास रोककर उसे अनलोड करने की तैयारी थी. इसके लिए कई मजदूरों को लगाया गया था. मार्बल उतारते समय अचानक एक मजदूर का पैर फिसल गया, जिसके वजह से वह डिसबैलेंस होकर गिर गया और मार्बल के बड़े स्लैब उसके ऊपर आ गिरा. इस हादसे में एक और मजदूर जो दूसरी तरफ से मार्बल को पकड़े हुए था वह भी चपेट में आ गया. जैसे ही दो मजदूरों के मार्बल के नीचे दबने का मामला सामने आया सीएम आवास की सुरक्षा में मुस्तैद जवानों ने आनन-फानन में दोनों मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू किया. इसी बीच ट्रैफिक और पीसीआर के जवान भी मौके पर पहुंचे और दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें पीसीआर के जरिये इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. 

Last Updated : Feb 11, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.