ETV Bharat / state

रांची: सड़क हादसे में 2 युवती गंभीर रूप से घायल, बाइक सवार ने मारी ठोकर

author img

By

Published : May 27, 2020, 4:33 PM IST

रांची के बेड़ो में एक बाइक सवार युवक ने दो युवतियों को पीछे से ठोकर मार दिया. इस हादसा में दोनों युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद एक युवती को रिम्स रेफर कर दिया गया.

रांची: बाइक सवार ने 2 युवतियों को मारा ठोकर
two girl injured in road accident in ranchi

रांची: राजधानी के बेड़ो थाना क्षेत्र के प्रखंड क्वाटर के पास एक बाइक सवार युवक ने दो युवतियों को पीछे से ठोकर मार दिया. इस हादसे में दोनों युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद एक युवती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

बाइक चालक गिरफ्तार

स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे राखी कुमारी नाम के युवती को रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बाइक चालक मंगल रतिया हाल ही में तमिलनाडु से आया है और उसे होम क्वॉरेंटाइन में होना चाहिए था, लेकिन वह बाइक लेकर लॉकडाउन का उलंघन करते हुए सड़क पर घूम रहा है. इतना ही नहीं, इस युवक की तरह क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से आएं हैं, लेकिन क्वॉरेंटाइन की जगह अपने इलाके में घूमते रहते हैं.

ये भी पढें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

अगर प्रशासन इस पर कड़ा रुख नहीं अपनाती है तो ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना इतना आसान नहीं होगा. वहीं, इंसिडेंट कमांडर अमृता खाखा ने कहा कि यह होम क्वॉरेंटाइन का उलघंन है. एक गंभीर विषय है, दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.