ETV Bharat / state

रांची में दो दिवसीय बाल समागम का समापन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 7:56 PM IST

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

रांची में दो दिवसीय बाल समागम का समापन

रांची: बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल होकर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई.

रांची में दो दिवसीय बाल समागम का समापन

बता दें कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय राज्यस्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 3000 स्कूली बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को समागम में शामिल किया गया.

वहीं, इस दो दिवसीय समागम के दौरान रांची जिला 20 मेडल के साथ ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि 8 मेडल लाकर पूर्वी सिंहभूम दूसरे नंबर पर रहा. लोहरदगा ने 5 मेडल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अब हमारे बच्चे लगातार आगे बढ़ रहे हैं. सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी अनेकों प्रतिभाएं हैं. ये बच्चे किसी से भी कम नहीं है. अन्य राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों की मानें तो यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. जहां उन्होंने पठन-पाठन के अलावे विज्ञान से जुड़े कई चीजों को सिखा है.

Intro:राजधानी रांची के खेल गांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम 2019 कार्यक्रम का समापन हो गया ,मौके पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. समापन के मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई


Body:गौरतलब है कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय राज्यस्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम का आयोजन किया गया , इन 2 दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों के 3000 स्कूली बच्चे शामिल हुए जहां कई तरह के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही विभिन्न प्रखंड स्तर पर आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को इस समागम में शामिल किया गया ,दो दिवसीय समागम के दौरान रांची जिला 20 मेडल के साथ ओवरऑल चैंपियन बना ,जबकि 8 मेडल लाकर पूर्वी सिंहभूम दूसरे नंबर पर रहा वहीं लोहरदगा 5 मेडल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राज्यपाल श्रीमती द्रोपति मुर्मू ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया ,साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चे लगातार आगे बढ़ रहे हैं सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी अनेको प्रतिभाएं हैं ,ये बच्चे किसी से भी कम नहीं है और यह झलकियां राज्य स्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा संगम में देखने को मिली ,अन्य राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों की मानें तो यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है जहां उन्होंने पठन-पाठन के अलावे विज्ञान से जुड़े कई चीजों को सिखा है.

बाइट-विजयी प्रतिभागी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.