ETV Bharat / state

झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 14 जिलों के डीसी, मंजूनाथ भजंत्री अब होंगे पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 11:05 PM IST

झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. लिस्ट के अनुसार, पलामू डीसी ए दोड्डे को दुमका का डीसी बनाया गया है. जबकि देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम का नया डीसी बनाया गया है.

Transfer posting of 14 IAS officers in Jharkhand
Transfer posting of 14 IAS officers in Jharkhand

रांची: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. सबसे प्रमुख नाम मंजूनाथ भजंत्री का है, जिन्हें पूर्वी सिंहभूम का डीसी बनाया गया है. इसके अलावा पलामू के डीसी ए दोड्डे को दुमका डीसी की कमान सौंपी गई है. खूंटी के डीसी शशि रंजन को पलामू डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, रविशंकर शुक्ला को सरायकेला-खरसावां का डीसी बनाया गया है. शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा और मृत्युंजय कुमार बरणवाल को पाकुड़ का डीसी बनाया गया है. जबकि कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का डीसी बनाया गया है.

Transfer posting of 14 IAS officers in Jharkhand
अधिसूचना की कॉपी

झारखंड औद्योगिक क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक 2013 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह का तबादला कर उन्हें सिमडेगा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि वरुण रंजन को धनबाद डीसी की जिम्मेदारी दी गई है. कर्ण सत्यार्थी को गुमला डीसी बनाया गया है. मेघा भारद्वाज को कोडरमा डीसी बनाया गया है. जबकि चंदन कुमार को रामगढ़ डीसी बनाया गया है. इसके अलावा हिमांशु मोहन को लातेहार और विशाल सागर को देवघर डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Transfer posting of 14 IAS officers in Jharkhand
अधिसूचना की कॉपी

गिरिडीह के डीडीसी सह जिला परिषद सीईओ शशिभूषण मेहरा को स्थानांतरित करते हुए जामताड़ा जिले का जिला दंडाधिकारी और उपायुक्त बनाया गया है. इस ट्रांसफर पोस्टिंग के बारे में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों को प्रभार नहीं दिया गया है वे कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में अपना सहयोग देंगे.

Transfer posting of 14 IAS officers in Jharkhand
अधिसूचना की कॉपी

14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंगअधिकारी

कहां थे: कहां गये

  1. ऐ दोड्डे: डीसी, पलामू अब डीसी, दुमका
  2. मंजूनाथ भजंत्री: डीसी, देवघर अब डीसी, पूर्वी सिंहभूम
  3. रवि शंकर शुक्ला: डीसी, दुमका अब डीसी, सरायकेला-खरसावां
  4. शशिभूषण मेहरा: डीडीसी, गिरिडीह अब डीसी, जामताड़ा
  5. मृत्युंजय कुमार बरणवाल: निबंधक, सहयोग समितियां अब डीसी, पाकुड़
  6. अजय कुमार सिंह: क्षेत्रीय निदेशक, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार अब डीसी, सिमडेगा
  7. शशि रंंजन: डीसी, खूंटी अब डीसी, पलामू
  8. वरुण रंजन: डीसी, पाकुड़ अब डीसी, धनबाद
  9. कर्ण सत्यार्थी: उत्पाद आयुक्त अब डीसी, गुमला
  10. मेघा भारद्वाज: संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अब डीसी, कोडरमा
  11. चंदन कुमार: निदेशक, कृषि अब डीसी, रामगढ़
  12. हिमांशु मोहन: संयुक्त सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अब डीसी, लातेहार
  13. विशाल सागर: निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी अब डीसी, देवघर
  14. लोकेश मिश्र: आदिवासी कल्याण आयुक्त अब डीसी, खूंटी
Last Updated : Jul 25, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.