ETV Bharat / state

जब बीच सड़क पर भिड़े पुलिसकर्मी...ट्रैफिक जवान ने पटक-पटककर मारा

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:33 PM IST

रांची में हेलमेट नहीं पहनने को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि ट्रैफिक जवान ने पुलिस को बीच सड़क पर पटक-पटककर मारा. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

Traffic police beaten policeman on road in Ranchi
रांची में पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर पीटा

रांची: रांची के सहजानंद चौक के पास दो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में उठापटक भी शुरू हो गई. इसी बीच दोनों पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: यहां स्कूल बंद होने के बाद मुख्य धारा से भटक रहे छात्र, नक्सली बनने की राह पर बच्चे

क्या है पूरा मामला?

रांची के सहजानंद चौक पर एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. उसने हेलमेट नहीं पहना था और इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया. जब ट्रैफिक पुलिस ने फाइन भरने को कहा तब दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. पहले तो हल्की बहस हुई और फिर यह नोंकझोंक मारपीट में बदल गई. फिर क्या था...ट्रैफिक पुलिस ने जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. दोनों पुलिसकर्मियों को लड़ते देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सभी पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई का आनंद उठा रहे थे.

इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी मिली है. वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंचा है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि वीडियो को देखने से यह स्पष्ट हो रहा है कि यह सहजानंद चौक का ही है. दोनों पुलिसकर्मी भी रांची जिला बल के हैं. दोनों पहचान में भी आ रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:33 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.