ETV Bharat / state

TOP10@11AM: पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 11:08 AM IST

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

TOP10@11AM: पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक, सौ हाथ रस्सी खींच पानी लाने वाली पीएम मोदी की मां हीरा बेन, गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, दलित बस्ती में लगी आग से दर्जन भर घर खाक.... जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@11AM में.

  • पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

पीएम मोदी की मां के निधन की खबर मिलते ही सभी राजनीतिक दलों के नेता श्रदांजलि दे रहे हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी शोक प्रकट किया है.

  • पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक, सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन (PM Narendra Modi mother passed away ) की सूचना मिलने के बाद देश में शोक की लहर है. राजनीतिक दलों के नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने शोक प्रकट करते हुए संवेदन व्यक्त की हैं.

  • सौ हाथ रस्सी खींच पानी लाने वाली पीएम मोदी की मां हीरा बेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीटच करके उनके निधन की जानकारी दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. पीएम मोदी ने इस साल अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने को याद किया.

  • गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका

साहिबगंज से एक मालवाहक जहाज बिहार के मनिहारी जा रही था. लेकिन गंगा नदी में संतुलन बिगड़ने से पलट गई है. इस घटना में ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका है.

  • उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, देहरादून के अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया. ऋषभ को देहरादून के अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी. खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे.

  • राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार के तीन साल कार्यकाल पर उठाया सवाल

हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक अनंत ओझा (BJP MLA Anant Ojha) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टचार चरम पर है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

  • गुमला में 10 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच ट्रैक्टर का वितरण, बनाया जाएगा सशक्त

गुमला में 10 महिला समूहों के बीच ट्रैक्टर वितरण (Distribution of tractors in Gumla) किया गया, ताकि महिलायें सशक्त होने के साथ साथ स्वावंलबी बन सके. उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि इन महिलाओं को 80 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया है.

  • Jharkhand Market Price : नए वर्ष पर सब्जी के दाम में आई हल्की उछाल, प्याज के बढ़े दाम

सब्जियों का दाम सस्ता होने की वजह से रांचीवासी अपनी थाली में सब्जी का जायका ले पा रहे हैं. सब्जियों के दाम आम जनमानस की पहुंच (Vegetable Price in Ranchi) में है. हालांकि, नए साल को देखते हुए प्याज के दाम थोड़ा बढ़ गया है.

  • नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.

  • देखें Video: दलित बस्ती में लगी आग से दर्जन भर घर खाक

गोड्डा के महगामा हरिनचरा गांव में गुरुवार की रात लगभग दर्जन भर घर जलकर खाक (fire in House of Godda) हो गए. इनमें ज्यादातर दलितों के मकान है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. कुछ लोग इसे अलाव से लगी आग बता रहे है, तो कोई शॉट सर्किट बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.