ETV Bharat / state

TOP10@9PM: दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे, बोलने वाले प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:09 PM IST

दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे, बोलने वाले प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार, डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने की थी जांच,साहिबगंज रबिता हत्याकांड: क्रिस्चियन रीति-रिवाज दफन हुई रूबिका, डीसी ने परिजन को नौकरी देने की कही बात, झारखंड अब भगवान भरोसे! नियोजन नीति रद्द होने पर सियासत तेज, जानिए माननीयों का क्या है कहना, जमशेदपुर में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाना, हथियार के दम पर 4 लाख 80 हजार लूटकर हुए फरार, झारखंड हाई कोर्ट की जेपीएससी को फटकार, कहा- तीन हफ्ते में सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्‍स जारी करें......ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे, बोलने वाले प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार, डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने की थी जांच

पलामू में एक स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल क्लास में ये कहते थे कि दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षको को गिरफ्तार कर लिया है (Principal arrested for misbehaving with girls ).

  • साहिबगंज रबिता हत्याकांड: क्रिस्चियन रीति-रिवाज दफन हुई रूबिका, डीसी ने परिजन को नौकरी देने की कही बात

साहिबगंज रबिता हत्याकांड (Sahibganj Rabita murder case) में मंगलवार को रूबिका के शव को पोस्टमार्टम के दफना दिया गया. इस मौके पर डीसी, एसपी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे. डीसी रामनिवास यादव ने रबिता के परिजन को नौकरी देने की बात कही है.

  • झारखंड अब भगवान भरोसे! नियोजन नीति रद्द होने पर सियासत तेज, जानिए माननीयों का क्या है कहना

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में नियोजन नीति का मुद्दा छाया रहा (Politics on issue of planning policy). सदन के बाहर विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष के विधायक भी सरकार को त्रुटिपूर्ण नियोजन नीति बनाने के लिए कोसते रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने तो इतना तक कह दिया कि झारखंड अब भगवान भरोसे ही बचेगा.

  • बिना ओटीपी पूछे ही खातों में हो रही सेंधमारी, आधार को करें लॉक, नहीं तो खाते से गायब हो जाएंगे पैसे

साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए हर रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं. पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने ना तो ओटीपी नंबर बताया है और ना ही किसी लिंक पर क्लिक किया है फिर भी उनके खाते से पैसे गायब हो गए हैं. जांच में ये पता चला है कि आधार के जरिए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है (Cyber criminals are doing fraud through Aadhaar).

  • जमशेदपुर में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को बनाया निशाना, हथियार के दम पर 4 लाख 80 हजार लूटकर हुए फरार

जमशेदपुर के परसुडीह थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है (Loot from collection agent in Jamshedpur). बाइक सवार दो अपराधियों ने फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट हरीश मुखी से हथियार के बल पर 4 लाख 80 हजार लूट लिए और फरार हो गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

  • सदन में द्वितीय अनुपूरक पेश, तीन बिल वापस, हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल, बालू-पत्थर की नीलामी से नुकसान का उठा मामला

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र (Jharkhand Vidhansabha winter session) के दूसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 8,533 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर जमकर नारेबाजी की.

  • झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है हेमंत सरकार: बाबूलाल

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने स्थानीयता और नियोजन नीति को लेकर हो रही राजनीति पर चिंता जताते हुए कहा है कि अब आवश्यकता इस बात की है की इस पर ज्यादा राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि समाधान का रास्ता निकालना चाहिए.

  • झारखंड हाई कोर्ट की जेपीएससी को फटकार, कहा- तीन हफ्ते में सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्‍स जारी करें

झारखंड हाई कोर्ट ने जेपीएससी को फटकार लगाई है. कोर्ट ने 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्‍स स्टेटमेंट, कट ऑफ मार्क्‍स (JPSC exam cut off marks) का ब्योरा तीन हफ्ते में जारी करने का आदेश दिया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो अवमानना का मामला चलेगा.

  • तेंदुआ का खौफ: बच्चों को अकेले में नहीं छोड़ने की गाइडलाइन, 15 किलोमीटर के दायरे में दो मासूम की ली जान

गढ़वा में तेंदुआ का हमला बढ़ गया है (Leopard attack in Garhwa). पिछले कुछ दिनों तेंदुआ ने चार लोगों पर हमला कर दिया है. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं. वन विभाग तेंदुआ को ट्रैक करने में लगा है. इधर प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि बच्चों को अकेले बाहर ना जाने दें.

  • राज्यपाल से मिला यूपीए प्रतिनिधिमंडल, 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक पर जल्द साइन करने का किया आग्रह

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता (1932 Khatian Based Domicile Policy) और ओबीसी समेत एसटी और एससी का आरक्षण बढ़ाने संबंधी विधेयक को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्ता पक्ष राजभवन पहुंचा और राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सरकार के सभी मंत्री और विधायक शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.