ETV Bharat / state

TOP10@3PM: आदित्यपुर मेयर को मिला रूस आने का न्योता, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 3:51 PM IST

आदित्यपुर मेयर को मिला रूस आने का न्योता, ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम में दिए स्पीच की हुई सराहना, Road Accident in Latehar: बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में दो युवक की मौत, पूजा सिंघल के सीए सुमन से ईडी की पूछताछ, संथाल परगना का प्रसिद्ध बुढ़ेश्वरी मेला की तैयारी पूरी...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM में.

top ten news of ranchi
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • Road Accident in Latehar: बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में दो युवक की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी (latehar two died due to tractor overturning) है. रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लागों की मौत हो गई.

  • ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

सिमडेगा में सड़क दुर्घटना हुई है, पुरनापानी के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में (Road Accident in Simdega) मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • आदित्यपुर मेयर को मिला रूस आने का न्योता, ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम में दिए स्पीच की हुई सराहना

सरायकेला जिला में आदित्यपुर नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव को ब्रिक्स के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम के कार्यक्रम में रूस आने का न्योता मिला (Mayor Vinod Srivastava invited to visit Russia) है. इससे पहले उन्होंने न्यू रिएलिटी चेलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम में भारत से प्लेनरी सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया था.

  • Video: दो साल के बाद शहरवासियों ने सड़क पर जमकर मस्ती की

जमशेदपुर में जैम एट स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो साल के बाद एक बार फिर शहरवासियों ने सड़क पर टाटा स्टील और टाटा स्टील यूएसआईएल के द्वारा आयोजित जैंम एट स्ट्रीट कार्यक्रम में मस्ती की (Jam at street program organized in Jamshedpur). शहर के बिष्टुपुर मुख्य सड़क में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खासकर युवाओं की टोली काफी संख्या मे मौजूद रहे.

  • पूजा सिंघल के सीए सुमन से ईडी की पूछताछ, खुल रहे कई गहरे राज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में (Money Laundering Case) पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से ईडी की टीम ने दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की (ED interrogates CA Suman Kumar in Ranchi) है. जिसमें ईडी को कई अहम जानकारी मिली है.

  • संथाल परगना का प्रसिद्ध बुढ़ेश्वरी मेला की तैयारी पूरी, 28 नवंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय मेला

देवघर में तीन दिवसीय बुढ़ेश्वरी नवान्न मेला आयोजित (three day budeshwari navanna mela in deoghar) हो रहा है. जो 28, 29 और 30 नवंबर को होगा. इस मेले की तैयारी को लेकर एसडीओ और एसडीपी ने मेला स्थल निरीक्षण किया.

  • बगोदर के हरिहर धाम में शादी विवाह का आयोजन, शुभ मुहूर्त के साथ मंदिर में उमड़ रहे लोग

शुभ मुहूर्त की शुरूआत के साथ ही शादी-विवाह को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. गिरिडीह में बगोदर के शिव मंदिर हरिहर धाम में तीन दिनों के अंदर 12 से भी अधिक शादियां हुई (Marriage ceremony at Bagodar Harihar Dham). विवाह के लिए वैवाहिक मुहूर्त किस तिथि को है, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर.

  • छापेमारी के दौरान बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, एसपी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

छापेमारी के दौरान पुलिसिया कार्रवाई में बुजुर्ग की मौत होने पर खूंटी में पुलिस टीम बंधक ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. तोरपा थाना क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस का घेराव किया गया और अहल सुबह मुक्त किया गया. (Villagers took hostage police team in Khunti) है. कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग की मौत को लेकर खूंटी एसपी अमन कुमार ने मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है.

  • जी-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा अवसर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कई अहम मुद्दों पर विचार साझा किये. खासकर जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ा अवसर बताया.

  • Hybrid terrorism in JK : कश्मीर में हाइब्रिड आतंकवाद बड़ी चुनौती

कश्मीर में हाइब्रिड आतंकवाद सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. हाइब्रिड आतंकवादी का मतलब होता है - कट्टरपंथी युवा, जो आतंकवाद के कार्य को अंजाम देने के बाद सामान्य जीवन और सामान्य गतिविधियों में लौट आते हैं.

Last Updated : Nov 27, 2022, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.