ETV Bharat / state

TOP10@11AM: नये आरक्षण प्रावधान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, जानें झारखंड की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 11:00 AM IST

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... नये आरक्षण प्रावधान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल होने पर लागू होगा प्रावधान, रांची नगर निगम मेयर पद एससी के लिए आरक्षित, राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले से नाराज आदिवासी संगठन, झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस, भव्य समारोह की तैयारी, तीन दिन चलेगा कार्यक्रम, India vs New Zealand : नेपियर में हाई स्कोरिंग मैच की संभावना, ऐसी है यहां की पिच रिपोर्ट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@11AM.

  • नये आरक्षण प्रावधान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल होने पर लागू होगा प्रावधान

मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत आरक्षण के संशोधन विधेयक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी (cm hemant soren approved new reservation provision) है. 14 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी.

  • Municipal Elections In Jharkhand: रांची मेयर आरक्षण पर फंस गए सभी दल, बोलकर कोई नहीं लेना चाहता चुनावी जोखिम

रांची मेयर आरक्षण ने राजनीतिक दलों को फंसा दिया (Ranchi Mayor Reservation) है. रांची मेयर पद आदिवासी की जगह एससी को आरक्षित किए जाने पर दलों के पास आगे कुआं, पीछे खाईं वाली स्थिति हो गई है. इससे तमाम लोग प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन कोई खुलकर बोलना नहीं चाह रहा है.

  • रांची नगर निगम मेयर पद एससी के लिए आरक्षित, राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले से नाराज आदिवासी संगठन

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है. दूसरी ओर रांची नगर निगम मेयर पद को एसटी से हटाकर एससी (ranchi mayors post reserved for sc) किये जाने का मुद्दा गहराता जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के इस फैसले से नाराज आदिवासी संगठन सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं संभावना है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ आदिवासी नेताओं से इस संदर्भ में विचार विमर्श करेंगे.

  • झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस, भव्य समारोह की तैयारी, तीन दिन चलेगा कार्यक्रम

आज झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) है. इसे लेकर तैयारी पूरी हो गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में केंद्र राज्य संबंधों पर राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference on Centre State Relations), झारखंड छात्र संसद के साथ कवि कुमार विश्वास का भी कार्यक्रम है.

  • बीजेपी के आंदोलन पर जेएमएम का पलटवार, कहा- जनता का आशीर्वाद हेमंत के साथ

भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की (JMM reaction to BJP agitation in ranchi) है. जिसके तहत राज्य के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं जेएमएम ने कहा है कि इस तरह की राजनीतिक नौटंकी से कुछ नहीं होने वाला.

  • ACB action in Dhanbad: शिकंजे में सरायढेला एसआई और लोयाबाद दारोगा, रिश्वतखोरी का आरोप

सोमवार को धनबाद एसीबी टीम की कार्रवाई (ACB action in Dhanbad) हुई. जिसमें दो पुलिस वाले एसीबी की जद में आए हैं. एक पहली कार्रवाई में सरायढेला एसआई राजेंद्र उरांव गिरफ्तार किए गए. वहीं देर शाम दूसरी कार्रवाई में लोयाबाद दरोगा दशरथ साहू गिरफ्तार हुए (Dhanbad ACB arrested Loyabad police Inspector) हैं. दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथों एसीबी की टीम ने पकड़ा है.

  • तोरपा पुलिस की कार्रवाईः एक पीएलएफआई समर्थक गिरफ्तार, प्रतिबंधित मांस के साथ दबोचे गए दो लोग

खूंटी में तोरपा पुलिस की कार्रवाई हुई है. पहली कार्रवाई में पीएलएफआई समर्थक गिरफ्तार किया (Torpa police arrested PLFI supporter in Khunti) गया. वहीं प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोग शिकंजे में लिए गए. ये दोनों कार्रवाई तोरपा थाना क्षेत्र में हुई है.

  • झारखंड सरकार ने निजी कंपनी के हाथों बेच दिया गांव, प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में चल रहा मामला

झारखंड सरकार ने गढ़वा जिले के एक गांव को निजी कंपनी के हाथों बेच दिया (Sold village to private company in gadhwa) है. इससे परेशान ग्रामीणों ने पलामू प्रमंडल आयुक्त कोर्ट में केस दर्ज किया है, जहां केस की सुनवाई चल रही है.

  • पीएम मोदी आज रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

इससे पहले अक्टूबर में 'रोजगार मेला' के तहत 75,000 नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे.

  • India vs New Zealand : नेपियर में हाई स्कोरिंग मैच की संभावना, ऐसी है यहां की पिच रिपोर्ट

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाते हुए न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगा.अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो सारे मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश से रद्द हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.