ETV Bharat / state

Top10@3PM: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट, शाम को आएगा रिजल्ट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 3:00 PM IST

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट, शाम को आएगा रिजल्ट, आजादी का अमृत महोत्सव: आगरा में विश्व धरोहर हुईं जगमग, देखें वीडियो, नीति आयोग की बैठक में झारखंड सरकार करेगी विशेष पैकेज की मांग, 7 अगस्त को गवर्निंग काउंसिल की है बैठक, शर्मनाक! दुमका में असम के श्रद्धालुओं से लूटपाट, आरोपी लुटेरा गिरफ्तार,पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने की कैश कांड के सीबीआई जांच की मांग, कहा- इरफान अंसारी फंसाया गया है ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने डाले वोट, शाम को आएगा रिजल्ट

आज देश को नया उप राष्ट्रपति मिलने वाला है. मतदान सुबह 10 बजे से जारी है. चुनाव शाम पांच बजे तक होगा. एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच टक्कर है. वोटों की गिनती आज ही की जाएगी और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे.

  • उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, जानें, कैसे होता है यह चुनाव, कौन डाल सकता है वोट

एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (nda candidate jagdeep dhankhar) को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, यूपीए की संयुक्त कैंडीडेट मार्गरेट अल्वा (upa candidate margaret alva) हैं.

  • शर्मनाक! दुमका में असम के श्रद्धालुओं से लूटपाट, आरोपी लुटेरा गिरफ्तार

दुमका में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है. बासुकीनाथ धाम से जलार्पण के बाद तारापीठ जा रहे असम के श्रद्धालुओं से लूटपाट (Devotees from Assam looted) हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र (Shikaripada Police Station) के सरसडंगाल-कजलादाहा मोड़ के पास अंजाम दिया गया था.

  • Crime News Giridih: बगोदर में दो अज्ञात शव बरामद, इलाके में सनसनी

गिरिडीह के बगोदर में दो अज्ञात शव बरामद (unidentified dead bodies found) हुआ है. दोनों ही लाश बगोदर थाना क्षेत्र (dead bodies found at Bagodar) से मिली हैं. एक युवक का शव नदी में मिला है, दूसरे लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. शवों की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

  • पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने की कैश कांड के सीबीआई जांच की मांग, कहा- इरफान अंसारी फंसाया गया है

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी (Former MP Furkan Ansari) ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी को फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले का मास्टरमाइंड कोई और है. इससे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

  • पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव पर दबिश, उगल रहा है अवैध खनन के राज

पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बच्चू यादव (Pankaj Mishra special aide Bachchu Yadav) पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जिसमें कई सुराग मिले हैं. इससे कई और सत्ता में बैठे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

  • नीति आयोग की बैठक में झारखंड सरकार करेगी विशेष पैकेज की मांग, 7 अगस्त को गवर्निंग काउंसिल की है बैठक

नीति आयोग (NITI Aayog) की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक 7 अगस्त को आयोजित की गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि संभावित सुखाड़ को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज की मांग की जाएगी.

  • आजादी का अमृत महोत्सव: आगरा में विश्व धरोहर हुईं जगमग, देखें वीडियो

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर जश्न यादगार बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर विश्व धरोहर में शामिल आगरा किला, फतेहपुर सीकरी में वीरबल पैलेस, गोविंद देव मंदिर, आगरा किला, अकबर टॉम्ब (सिकंदरा), एत्मादउद्दौला को कृत्रिम तिरंगी की रोशनी में जगमग किया गया है.

  • बिहार का अनोखा रेलवे फाटक.. जहां ट्रेन रोककर फाटक बंद करता है रेलकर्मी, फिर आगे बढ़ती है गाड़ी

सिवान-मशरक रेलखंड में रगड़गंज ढ़ाला के पास स्थित एक रेलवे फाटक पर ट्रेन आने और जाने के दौरान रेल पायलट या कर्मचारी खुद से उतरकर गेट बंद करता और खोलता है. कई बार बिना फाटक बंद किए ही पायलट गाड़ी लेकर आगे बढ़ जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

  • Ram Temple Ayodhya Pictures: दिन-रात चल रहा राम मंदिर का निर्माण, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन किया. जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई 2022 को मंदिर का लगभग 40 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. आइए देखते है अयोध्या में तैयार हो रही प्रभु राम की भव्य मंदिर की लेटेस्ट तस्वीरें (ram temple ayodhya pictures).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.