ETV Bharat / state

Top10@9AM: रांची में नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ गैंगरेप, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 3:04 PM IST

झारखंड की बड़ी खबरें..Monsoon session Fourth Day: सदन के पटल पर रखें जा सकते हैं कई विधेयक, 4 MLA के निलंबन के बाद हंगामे के आसार, मनी लॉन्ड्रिंग केस: पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में आज सुनवाई, रांची में नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ गैंगरेप, अगवा कर दशम फॉल के जंगल में किया दुष्कर्म...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@9AM

top-ten-news-of-jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • Monsoon session Fourth Day: सदन के पटल पर रखें जा सकते हैं कई विधेयक, 4 MLA के निलंबन के बाद हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. बुधवार को जहां सदन के पटल पर सरकार कई विधेयक ला सकती है. वहीं 4 विधायकों के निलंबन के बाद हंगामे के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं.

  • मनी लॉन्ड्रिंग केस: पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में आज सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी, इससे पहले 26 जुलाई को उनकी याचिका पर सुनवाई हुई थी. ईडी की विशेष अदालत ने उन्हें राहत ना देते हुए अगली सुनवाई के लिए आज की तिथि (3 अगस्त )निर्धारित की थी.

  • रांची में नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ गैंगरेप, अगवा कर दशम फॉल के जंगल में किया दुष्कर्म

रांची में नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी को अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में चार अपराधी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

  • सूर्यकुमार के अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

भारत ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई. श्रृंखला के अंतिम दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे.

  • अब दिमाग के डॉक्टर करेंगे पंकज मिश्रा का इलाज, बिहेवियर में आया बदलाव

हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर जैसे ही ईडी ने शिकंजा कसा वे बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. रिम्स में डॉक्टरों का कहना है कि पंकज मिश्रा के बिहेवियर में बदलाव देखा गया है. इसलिए अब उनके इलाज के लिए मनोचिकित्सक को भी टीम में शामिल किया गया है.

  • कांग्रेस विधायक कैश कांड: सीआईडी का कोलकाता में छापा, महेंद्र अग्रवाल के ठिकाने से मिले साढ़े तीन लाख रुपए

कांग्रेस विधायक कैश कांड मामले में मंगलवार दोपहर सीआईडी की टीम ने कारोबारी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय में छापेमारी की. वहां से 3 लाख 47 हजार 700 रुपए और 250 चांदी के सिक्के बरामद किए गए.

  • पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ टिप्पणी करने वाला दारोगा जबरिया रिटायर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीएम व पीएम के खिलाफ टिप्पणी करने वाले दारोगा नागेंद्र सिंह यादव को अनिवार्य सेवा निवृत्त कर दिया गया है. दारोगा के खिलाफ कई शिकायतों के बाद जांच करते हुए कार्रवाई की गई है.

  • क्रिटिकल कंडीशन में कांग्रेस! बदल गया है मंत्री और विधायकों का बॉडी लैंग्वेज

झारखंड की राजनीति इन दिनों तूफानी दौर से गुजर रही है. सूबे में कांग्रेस का कंडीशन काफी क्रिटिकल है. कैश कांड के बाद से कांग्रेस नेताओं की चाल ढाल ही बदल गई है. जिसका नजारा मंगलवार को झारखंड विधानसभा में दिखा.

  • कालू लामा के भाई के नाम पर रंगदारी मांगने में दारोगा के बेटे समेत तीन गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कालू लामा के भाई के नाम पर रंगदारी मांगने में दारोगा के बेटे अजय कुमार सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने पीड़ित अजय कुमार सिंह से दस लाख की रंगदारी मांगी थी.

  • BJP विधायकों के निलंबन को स्पीकर ने ठहराया जायज, सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में हंगामे पर जताई नाराजगी

झारखंड विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में भाजपा के चार विधायक भानु प्रताप शाही, ढुलू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह को बुधवार तक के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में एक तरफ जहां सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायकों के हंगामा करने पर नाराजगी जताई है. वहीं विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विधायकों के निलंबन का सही ठहराया है.

Last Updated : Aug 3, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.