ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 19, 2022, 3:00 PM IST

पंचायत चुनाव 2022ः पलामू के छत्तरपुर में दो जिला परिषद प्रत्याशियों के गाड़ी से हथियार बरामद, जांच में जुटी पुलिस,हेमंत सोरेन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शुक्रवार को होगी सुनवाई, झारखंड कांग्रेस प्रभारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस, प्राथमिकी की जानकारी लेने थाना पहुंचे अविनाश पांडे...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • पंचायत चुनाव 2022ः पलामू के छत्तरपुर में दो जिला परिषद प्रत्याशियों के गाड़ी से हथियार बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पलामू के छतरपुर में जिला परिषद सदस्य के दो प्रत्याशियों की गाड़ी से हथियार बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • हेमंत सोरेन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शुक्रवार को होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी. अगर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होती है तो उसी आधार पर तय होगा कि झारखंड हाई कोर्ट में इन दोनों मामले की सुनवाई 24 मई को होगी या नहीं.

  • झारखंड कांग्रेस प्रभारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस, प्राथमिकी की जानकारी लेने थाना पहुंचे अविनाश पांडे

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की जानकारी लेने कोतवाली थाना पहुंचे. अविनाश पांडेय पर बीजेपी की शिकायत पर राज्य चुनाव आयोग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को लालच देने का आरोप है.

  • घाटशिला में सख्त सुरक्षा के बीच वोटिंग, धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान

घाटशिला: जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. घाटशिला में पंचायत चुनाव के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए कई बूथों पर पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.

  • पंचायत चुनाव में वोट के बदले नोटः मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा पैसा बांटने का वीडियो वायरल

बोकारो में पंचायत चुनाव में वोट के बदले नोट का मामला सामने आया है. जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर पंचायत के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के बूथ में मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा पैसा बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

  • कोडरमा में सतगावां प्रखंड में वोटिंग के दौरान हंगामा, आपस में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक

कोडरमा में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. लेकिन सतगावां प्रखंड में वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ है. बूथ संख्या 7 और केंद्र संख्या 82 में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई है.

  • Jharkhand Panchayat Election: गिरिडीह में दूसरे चरण का मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गिरिडीह: जिला में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. गिरिडीह के चार प्रखंड बेंगाबाद, देवरी, तिसरी और गावां के 1296 सीटों के लिए 1092 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. यहां लगभग हर बूथ पर मतदाताओं की कतार है. चूंकि, यह चारों प्रखंड बिहार की सीमा से सटा है और नक्सल प्रभावित है. ऐसे में अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका मंजूर, सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई

मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान परिसर में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के दो साल पुराने मामले में दायर याचिका को जिला जज की कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस चलेगा.

  • पश्चिम सिंहभूम के 5 प्रखंडों के 695 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान, महिलाओं में खासा उत्साह

पश्चिम सिंहभूम में पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. चुनाव में जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 44 हजार 656 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

  • खूंटी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार, अधिक संख्या में महिलाएं कर रही है वोटिंग

खूंटी: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के साथ-साथ सामान्य बूथों में भी बड़ी संख्या में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपनी पारी का इंतजार करते देखे गए. मुखिया,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के लिए खूंटी में मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.