ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 15, 2022, 3:00 PM IST

पूजा सिंघल केस: जेएमएम के पूर्व ट्रेजरर रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ, पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा, लातेहार में माओवादियों का तांडवः मुंशी से मारपीट, कई वाहनों में लगाई आग... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • पूजा सिंघल केस: जेएमएम के पूर्व ट्रेजरर रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से पूछताछ कर रही ईडी ने अब पूछताछ के लिए जेएमएम के पूर्व ट्रेजरर रवि केजरीवाल को तलब किया है. ईडी के बुलावे पर ईडी दफ्तर पहुंचे रवि केजरीवाल से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

  • पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा

बिहार के नबीनगर में सड़क हादसे में पलामू के 6 लोगों की मौत हो गई है. नहर में स्विफ्ट डिजायर कार के गिरने से ये हादसा हुआ है. दुर्घटना में घायल एक शख्स को इलाज के लिए नबीनगर में भर्ती कराया गया है.

  • लातेहार में माओवादियों का तांडवः मुंशी से मारपीट, कई वाहनों में लगाई आग

लातेहार में नक्सली एक बार फिर सिर उठा रहे हैं. यहां शनिवार को नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला. जिसमें कंस्ट्रक्शन कार्य में लगी कंपनी और पुल निर्माण स्थल में कई वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र का ये मामला है.

  • पूजा सिंघल के पति बन सकते है सरकारी गवाह, जानें क्यों है झारखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म

पूजा सिंघल प्रकरण में अभिषेक झा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके सरकारी गवाह बनने की अटकलें तेज हो गई है. सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

  • चाईबासा में बारिशः मतपेटी भीगने के आसार, पोलिंग पार्टी ने अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

चाईबासा में बारिश हुई, जिसमें मतदानकर्मी भीग गए. बारिश से पहले आए आंधी तूफान में पोलिंग पार्टी का टेंट उड़ गया. जिसमें कई दस्तावेज उड़ गए. इस अव्यवस्था को लेकर पोलिंग पार्टी ने नाराजगी जताई है. इस बारिश में बैलेट बॉक्स के भी भीगने के आसार हैं.

  • Road Accident in Bokaro: बेरमो थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड की मौत

बोकारो में सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें बेरमो थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड की मौत हो गयी है. फूसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के तांतरी में हुए सड़क हादसे में मौत से बेरमो थाना में शोक की लहर है.

  • तमिलनाडु खदान हादसा: 300 फुट गहरे गड्ढे में फंसे छह मजदूर

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक खदान हादसे में छह मजदूर फंस गये हैं. बताया जा रहा है कि मजदूर 300 फुट गहरे गड्ढे में फंसे हैं. राहत बचाव कार्य जारी है.

  • कांग्रेस नव चिंतन शिविर में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष को आई किसानों की याद, कहा- बढ़ना चाहिए MSP का दायरा

कांग्रेस नव चिंतन शिविर में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की है. राजेश ठाकुर ने एमएसपी का दायरा बढ़ाकर सब्जी उगाने वाले किसानों तक ले जाने की मांग की है.

  • अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, हादसे में बाल बाल बचे घर के सदस्य

हजारीबाग में सड़क हादसा हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, जिससे हादसे में घर के लोग बाल बाल बच गए. जबकि घर के साथ साथ यहां रखा सारा सामान बर्बाद हो गया. इस घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार है.

  • रिम्स के शौचालय में गर्भवती महिला ने दिया एक बच्चे को जन्म

रांची रिम्स के टॉयलेट में बच्चे का जन्म हुआ है. जन्म के बाद मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है. कोडरमा की गर्भवती महिला अपने पति का इलाज कराने के लिए रिम्स पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.