ETV Bharat / state

Top10@3PM: बड़ी खबरों के साथ जानिए, क्यों लालू प्रसाद ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका?

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:01 PM IST

Fodder Scam: सीबीआई कोर्ट के आदेश को लालू प्रसाद ने दी चुनौती, हाई कोर्ट में याचिका दायर, Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार, विधि व्यवस्था को लेकर DGP की समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी जिलों के SP

TOP NEWS
लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

  • Fodder Scam: सीबीआई कोर्ट के आदेश को लालू प्रसाद ने दी चुनौती, हाई कोर्ट में याचिका दायर

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. स्वास्थ्य का हवाला देते हुए हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई गई है.

  • Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

पुतिन की सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमले (Russia attack Ukraine) कर रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि रूस ने यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह (Ukraine air defences knocked out) कर दिया है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का नाम लिए बिना कहा, संभावित रक्तपात की पूरी जिम्मेदारी यूक्रेन के क्षेत्र में शासन करने वाली सरकार के विवेक पर होगी.

  • विधि व्यवस्था को लेकर DGP की समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सभी जिलों के SP

झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा के राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक में बजट सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा, भाषा विवाद को लेकर चल रहे विवाद और नक्सल ऑपरेशन मामलो को लेकर चर्चा की जाएगी.

  • झारखंड के नेताओं का हाल: चुनावी राज्यों में नहीं मिला स्टार प्रचारक का दर्जा, आखिर क्या है वजह?

बिहार से अलग होकर बना झारखंड राजनीतिक रूप से बहुत ऊर्वर रहा है. यही वजह है कि 20 वर्षों में झारखंड ने 12 मुख्यमंत्री देख लिए, लेकिन कोई भी नेता ने खुद को इस लायक नहीं बना पाया कि वह दूसरे प्रदेशों ने चुनाव में लोगों को प्रभावित कर सके. क्या यही वजह है कि पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में झारखंड का कोई भी नेता स्टार प्रचारक नहीं बन पाया.

  • कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग लाए गए लालू प्रसाद, दांत की जांच में जुटे डॉक्टर

रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को दांत के इलाज के लिए डेंटल विभाग लाया गया है. डॉक्टरों के अनुसार दांत की जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति आगे कैसी होगी.

  • गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रामगढ़ के बरकाकाना में हुआ हादसा

रामगढ़: बरकाकाना के उरलुंग गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

  • झारखंड का बजट सत्र 25 फरवरी से होगा शुरू, शिक्षा जगत के लिए हेमंत सरकार को मिले ये सुझाव

झारखंड का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा. अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा जगत के लिए भी हेमंत सरकार बजट में क्या प्रावधान करेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन इसे लेकर शिक्षा जगत से जुड़े अर्थशास्त्रियों ने हेमंत सरकार को कई सुझाव दिए हैं.

  • जिला बार काउंसिल के प्रशासनिक सचिव पर हमले के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कोतवाली थाने का किया घेराव

जिला बार काउंसिल के प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री पर जानलेवा हमले के विरोध में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया है. वकील घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

  • पोद्दार को रेल मंत्री ने दिया आश्वासन, जल्द दौड़ेगी रांची-कोलकाता के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रांची-कोलकाता के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने का आग्रह किया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आश्वासन दिया है कि दुर्गा पूजा से पहले ट्रेनों की जो नयी लॉट आयेगी उसमें से एक रांची और कोलकाता के बीच जरूर दी जायेगी.

  • अटल टिंकरिंग लैब से आत्मनिर्भर होगा भारत, बच्चे सीखेंगे 3D प्रिंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक

हजारीबाग में बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है. लैब से बच्चों को 21वीं सदी के जरूरी स्किल्स सीखने का सुनहरा मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.