ETV Bharat / state

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:01 AM IST

शहीद उधम सिंह : 'राम मोहम्मद सिंह आजाद' नाम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश, तीनों नए कृषि कानून को वापस लेना चुनावी स्टंट, यूपी-पंजाब चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा लाभ: बन्ना गुप्ता, IPL 2022 में हिस्सा लेने के बारे में सोचूंगा, अभी काफी समय है: एमएस धोनी,दुमका: FJMCH में नहीं है पोस्टमार्टम की पर्याप्त व्यवस्था, फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी नहीं है पोस्टिंग...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • शहीद उधम सिंह : 'राम मोहम्मद सिंह आजाद' नाम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इस कड़ी में देशभर में वीर शहीदों की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में ही ईटीवी भारत परिवार देश के अलग-अलग कोनों से जुड़ी वीर शहीदों की शौर्य गाथा पेश कर रहा है. आज रिपोर्ट पंजाब की माटी में जन्मे सपूत ऊधम सिंह की.

  • तीनों नए कृषि कानून को वापस लेना चुनावी स्टंट, यूपी-पंजाब चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा लाभ: बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने तीनों नए कृषि कानून (Three New Agricultural Laws) को वापस लेने को यूपी और पंजाब चुनाव (UP and Punjab Elections) के लिए स्टंट बताया है. हालांकि बन्ना गुप्ता ने ये भी कहा कि इसका फायदा अगले साल यूपी और पंजाब में होने वाले चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा.

  • IPL 2022 में हिस्सा लेने के बारे में सोचूंगा, अभी काफी समय है: एमएस धोनी

धोनी ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा, "मैं इसके बारे में सोचूंगा, बहुत समय है, अभी हम नवंबर में हैं. आईपीएल 2022 अप्रैल में खेला जाएगा."

  • दुमका: FJMCH में नहीं है पोस्टमार्टम की पर्याप्त व्यवस्था, फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी नहीं है पोस्टिंग

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब शवों को पोस्टमार्टम सिर्फ शाम तक ही नहीं बल्कि 24 घंटे किया जाएगा. हालांकि दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital dumka) में पोस्टमार्टम की समुचित व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में यहां शव का 24 घंटे पोस्टमार्टम कर पाना काफी मुश्किल है.

  • भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक, विधानसभा स्थापना दिवस पर मिलेगा सम्मान

विश्रामपुर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक चुने गए हैं. 22 नवंबर को विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

  • IND vs NZ: बीसीसीआई को शशि थरूर की सलाह! अलगे मैच में श्रेयर अय्यर को करने दें कप्तानी

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक ट्वीट के माध्यम से बीसीसीआई को सहला दी है कि इंडिया न्यूजीलैंड टी20 के तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाकर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को खेलने का मौका दें.

  • जज मौत मामला : सीबीआई जांच से हाई कोर्ट नाराज, पूछा- चार्जशीट में कहते हैं मोटिव नहीं, अदालत में कहते हैं मोटिव है, यह कैसे?

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले (Uttam Anand Death Case) की सीबीआई जांच (CBI Probe) से नाराजगी जाहिर की है. अदालत ने सीबीआई द्वारा दी गई जांच की प्रगति रिपोर्ट को देखने के बाद कहा कि चार्जशीट में कहते हैं मोटिव नहीं, अदालत में कहते हैं मोटिव है, यह कैसे?

  • झारखंड सरकार ने एक और योजना का नाम बदला, चिकित्सा सहायता योजना अब मुख्यमंत्री रोगी सहायता योजना

झारखंड सरकार ने एक और पुरानी योजना का नाम बदल दिया है. अब चिकित्सा सहायता योजना मुख्यमंत्री रोगी सहायता योजना ( mukhyamantri rogi sahayata yojana) के नाम से जानी जाएगी. हालांकि पुरानी योजनाओं का नाम बदले जाने पर भाजपा नेता सीपी सिंह ने आलोचना की है.

  • Naxal Attack: अलर्ट हुई गिरिडीह पुलिस, डुमरी पथ पर रोका गया आवागमन

गिरिडीह में नक्सली हमले (Naxal attack) की आशंका पर पुलिस अलर्ट हुई. एहतियात के तौर पर अति संवेदनशील गिरिडीह-डुमरी पथ पर आवागमन रोका दिया है.

  • Murder in Sahibganj: जमीनी अदावत में पति-पत्नी का कत्ल

गिरिडीह में नक्सली हमले (Naxal attack) की आशंका पर पुलिस अलर्ट हुई. एहतियात के तौर पर अति संवेदनशील गिरिडीह-डुमरी पथ पर आवागमन रोका दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.