ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:59 PM IST

कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे लोग, नहीं लगा टीका तो फूटा गुस्सा, रोहित सरदाना के निधन पर झारखंड के नेताओं ने जताया दुख, गुमलाः तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, पलामूः बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौत, 12 से ज्यादा घायल...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

  • कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे लोग, नहीं लगा टीका तो फूटा गुस्सा

रांची के अरगोड़ा में कोरोना का टीका लेने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहे. इसके बावजूद जब कोरोना वैक्सीन नहीं लगी तब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है.

  • रोहित सरदाना के निधन पर झारखंड के नेताओं ने जताया दुख, रघुवर दास का ट्वीट-'लाजवाब इंसान चला गया'

टेलीविजन पत्रकार रोहित सरदाना का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. झारखंड के नेताओं ने रोहित के निधन पर गहरा शोक जताया है. पूर्व मुख्यंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि लाजवाब इंसान के निधन से मन दुखी है.

  • गुमलाः तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार (साला) की अज्ञात अपराधियों ने आज सुबह लगभग 7 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. संतोष को 5 गोली मारी गईं हैं. 30 वर्षीय संतोष बसिया प्रखंड मुख्यालय के मुंडा टोली का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी अनिल लिंडा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं.

  • पलामूः बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौत, 12 से ज्यादा घायल

नावाबाजार थाना क्षेत्र के तूकुबेरा में एनएच 98 पर ट्रक और यात्री बस में भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा गया है.

  • बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था.

  • झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 145 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,961 नए केस मिले और 145 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 30,83,147 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 26,19,362 लोगों को पहला डोज और 4,63,785 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

  • 11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड में बदलने का था निर्देश, बदले गए 5 को भी किया गया सामान्य

धनबाद रेल कोचिंग डिपो में 11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड कोच यार्ड बनाने की बात कही गई थी, उनमें से 5 को आइसोलेटेड कोच बनाया भी गया लेकिन उसे फिर से सामन्य में बदल दिया गया. वहीं, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तापमान अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

  • राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में बीएयू के 3 छात्रों को मिली सफलता

अर्थ डे के मौके पर 22 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें पूरे देश के कृषि विश्वविद्यालयों सहित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के करीब 25 छात्रों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के 3 छात्रों को सफलता मिली है.

  • हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार

हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के करमा में क्षकण भुइयां अपने परिवार सहित शादी समारोह में शरीक होने आ रहे थे. इस क्रम में मौके पर चौपारण पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और पूछताछ करने लगी. अचानक पुलिस की पिटाई से क्षकण भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

  • झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

देश में एक मई से 18+ उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू होना है. झारखंड में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक मई से कोरोना का वैक्सीन लगना है. लेकिन वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं होने के चलते इस पर संशय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.