ETV Bharat / state

top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 1:02 PM IST

Jharkhand Mini Lockdown:कक्षा छह से 12 तक के स्कूल फिर बंद, शिक्षक ऑनलाइन कराएंगे पढ़ाई, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान, कहा- डरपोक पीएम चले जाएं US अपने दोस्त ट्रंप के पास, युवा दिवस आज, 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुच्चेरी में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी से शुरू हो रहा है और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, रिम्स दूसरी पाली की ओपीडी आज से बंद: रिम्स दूसरी पाली की ओपीडी बुधवार से बंद कर दी गई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. रिम्स निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में ओपीडी संचालन पर विचार विमर्श किया गया था, झारखंड में बारिश के आसार: झारखंड में अभी कुछ दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. इससे सर्दी का असर कम होने की गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 13 को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा देखी जा सकती है.....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

Jharkhand Mini Lockdown
झारखंड टॉप टेन

  • Jharkhand Mini Lockdown:कक्षा छह से 12 तक के स्कूल फिर बंद, शिक्षक ऑनलाइन कराएंगे पढ़ाई

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड में मिनी लॉकडाउन पहले ही लागू कर दिया गया है. इस कड़ी में अब कक्षा छह से 12 तक के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

  • ACB in Action: रिश्वत लेते जेई और पंचायत सचिव गिरफ्तार, पलामू एसीबी की कार्रवाई

पलामू एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जेई संतोष कुमार और पंचायत सचिव नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है. इनलोगों को चंदवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

  • Jharkhand Market Price: खराब मौसम ने बढ़ाए हरी सब्जियों के दाम, जानिए रांची के बाजार का हाल

देश में लगातार खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर आम जनता की जेबों पर पड़ रहा है. हालांकि इन दिनों दाल और कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

  • शर्मनाक करतूत : आटे में थूककर बना रहा था रोटी, ढाबा मालिक समेत 6 गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी के एक रोड साइड ढाबे में एक कुक रोटी बनाने के लिए आटे में थूकता हुआ मिला. आटे में थूकने वाला उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और ढाबा मालिक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया.

  • Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में कोरोना के मिले 4719 नए मरीज, 4 की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 4719 नए मरीज मिले. वहीं चार मरीजों की मौत भी हो गई.

  • Crime in Ranchi: कटर से शटर काट चोर लाखों के जेवर लेकर फुर्र

रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हर रोज वारदात को अंजाम देने में वो जरा भी हिचक नहीं रहे हैं. एकबार फिर डोरंडा में एक जेवर दुकान में अपराधियों ने चोरी की है. चोरों लाखों के गहने पर हाथ साफ किया है.

  • Breaking: रांची में रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव

रांची में अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है. पुलिस और आरपीएफ की टीम मामले की छानबीन में जुटी है.

  • Gumla Love Story: साथ जीने घर से निकला था कपल, अरैया जंगल में लाश मिली

गुमला की एक लव स्टोरी का अंत हो गया. साथ जीने मरने की कसम खाने वाले एक कपल की अरैया जंगल में लाश मिली. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग इस रिलेशन से नाराज थे.

  • आज 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पुडुच्चेरी में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (Two day 25th National Youth Festival) का वर्चुअल उद्घाटन (virtual opening) करेंगे.

  • कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान, कहा- डरपोक पीएम चले जाएं US अपने दोस्त ट्रंप के पास

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. पिछली बार इन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर बोला था कि अगर पीएम मोदी को भारत में डर लगता है तो वह पाकिस्तान चले जाएं. वहीं अब उन्होंने कहा है कि पीएम को अपने दोस्त ट्रंप के पास US चले जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.