ETV Bharat / state

Top@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:02 PM IST

Central Cabinet Decision: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया गया, जी ललचाए...घर में घुसा चोर शराब गटककर हुआ बेसुध, पकड़ा गया, झारखंड में ओबीसी की सिमटती ताकत, संख्या में टॉप लेकिन अधिकार लेने में जीरो ... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@7PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • Central Cabinet Decision: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया गया

केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा.

  • जी ललचाए...घर में घुसा चोर शराब गटककर हुआ बेसुध, पकड़ा गया

यूपी के बलिया में एक चोर घर में घुसा और वहां शराब की बोतल देखकर खुद को रोक नहीं सका. उसने पूरी बोतल ही गटक ली. फिर नशे में वह भाग नहीं सका और अगले दिन मौके पर ही पकड़ा गया.

  • झारखंड में ओबीसी की सिमटती ताकत, संख्या में टॉप लेकिन अधिकार लेने में जीरो

झारखंड में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हमेशा से सियासत होती आ रही है. बावजूद इसके जमीन पर कुछ होता नहीं दिखता. आज भी झारखंड में पिछड़ी जातियां अधिकार के मामले में हाशिये पर हैं. भले ही ओबीसी के विधायक सदन में सबसे ज्यादा हैं, लेकिन अधिकार लेने के मामले में ये पीछे रह जाते हैं.

  • सरकारी स्कूल के छात्रों को तोहफा, हर साल मिलेंगी स्पेशल पुस्तकें, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

सरकारी स्कूल के छात्रों को तोहफा मिलने वाला है. हेमंत सरकार ने कोर्स की पुस्तक के अलावा छात्रों को डिक्शनरी, एटलस, सामान्य ज्ञान और इंग्लिश ग्रामर की किताबें देने का फैसला लिया है.

  • एमबीए डिग्री मामला: निशिकांत दुबे को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने का आदेश

एमबीए डिग्री मामले में सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है.

  • शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लुकैयाटांड में किया मॉडल स्कूल का शिलान्यास, स्वच्छ स्कूल-स्वस्थ बच्चे अभियान का किया ऐलान

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लुकैयाटांड में बुधवार को मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 1 अप्रैल से स्वच्छ स्कूल, स्वस्थ बच्चे अभियान चलाने की जानकारी दी. उन्होंने विधायक ममता देवी की भी तारीफ की. वहीं कार्यक्रम में विधायक ममता देवी ने गोला में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए डीसी से जमीन चिन्हित करने के लिए आए पत्र की जानकारी दी.

  • गोड्डा से जुड़े हैं एमपी के चर्चित शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के तार, जिले में है परमार का कार्यालय

ईओडब्ल्यू की रेड के बाद चर्चा में आए एमपी के शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के तार गोड्डा से भी जुड़े हुए हैं. यहां गोड्डा-दुमका रोड पर परमार का कार्यालय है. यहीं परमार एजुकेशन सेंटर नाम से उसका एक संस्थान भी है. इसी के जरिये वह अपना व्यवसाय कर रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • MCD Bill 2022 : लोक सभा में बोले गृह मंत्री शाह, निगमों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही दिल्ली सरकार

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली बिल 2022 (MCD Bill 2022) पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में कहा, पहले दिल्ली में तीन अलग-अलग नगर निगम नहीं थे. उन्होंने कहा कि किस उद्देश्य से दिल्ली नगर निगम को तीन भाग में बांटा गया, यह उद्देश्य गृह मंत्रालय के दस्तावेजों में स्पष्ट नहीं होता है. उन्होंने कहा, दिल्ली की तीन नगर निगमों के साथ दिल्ली सरकार सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है.

  • झारखंड के विश्वविद्यालयों में अनुबंध पर बहाल प्रोफेसरों का दो साल से बंद है मानदेय, विरोध में काला पट्टा लगाकर ले रहे क्लास

झारखंड में अनुबंध पर बहाल प्रोफेसरों (Professors appointed on contract) को पिछले दो साल से मानदेय नहीं मिल रहा है. इससे इन प्रोफेसरों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. इन प्रोफेसरों ने विरोध जाहिर करते हुए काला पट्टा लगाकर क्लास लिया है.

  • पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत जारी, चंद्र प्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में दायक की याचिका

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज होने लगी है. झारखंड सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के ही कराई जाए. वहीं, दूसरी ओर आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखं सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.