ETV Bharat / state

TOP10@9PM: आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन अवधि में विस्तार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:17 PM IST

आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन अवधि में विस्तार, समीक्षा समिति का फैसला, बिजली को लेकर त्राहिमाम: झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अल्टीमेटम, सरकार बिजली दे नहीं तो बंद हो जाएंगे छोटे उद्योग, शनिवार को इक्फाई विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेश बैस के हाथों छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल और उपाधि...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9PM

TOP TEN NEWS
आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन अवधि में विस्तार

  • आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन अवधि में विस्तार, समीक्षा समिति का फैसला

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की निलंबन अवधि को बढ़ा दिया गया है (IAS Pooja Singhal suspension extended). मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मई माह में गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया था. फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं.

  • बिजली को लेकर त्राहिमाम: झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अल्टीमेटम, सरकार बिजली दे नहीं तो बंद हो जाएंगे छोटे उद्योग

बिजली की किल्लत के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है (Power crisis in Jharkhand). झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बिजली की किल्लत पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार बिजली दे नहीं तो स्मॉल इंडस्ट्रीज बंद हो जायेंगी.

  • शनिवार को इक्फाई विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेश बैस के हाथों छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल और उपाधि

झारखंड इक्फाई विश्वविद्यालय (Jharkhand ICFAI University) का तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस होंगे.

  • गढ़वा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मुस्तफा के रूप में हुई एक शख्स की पहचान, छापेमारी में जुटी पुलिस

गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है (Gang rape in Garhwa). रंका के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

  • सीएम हेमंत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, वन संरक्षण नियम 2022 को बताया आदिवासी विरोधी, पुनर्विचार का किया आग्रह

सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है (CM Hemant Soren wrote letter to PM Modi). सीएम ने वन संरक्षण नियम 2022 (Forest Conservation Rules 2022) को आदिवासी विरोधी बताया है. उन्होंने पीएम से पुनर्विचार का आग्रह किया है.

  • ईडी ने जेल मे बंद विजय हांसदा से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में है आरोपी

ईडी ने साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा (ED interrogates jailed Vijay Hansda) से तीन घंटे पूछताछ की है. पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम बोरियो की ओर रवाना हो गई है.

  • रांची में 48 महीने के बकाया मानदेय को लेकर जलसहियाओं ने दी धमकी, मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह

रांची में बकाया मानदेय भुगतान की मांग (Demand for payment of outstanding honorarium) को लेकर जलसहिया आंदोलन कर रही है. राजभवन के समक्ष लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इनके मांगों पर सरकार गंभीर नहीं है. अब सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है.

  • पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल को ईडी ने किया है अटैच, क्या है वहां की स्थिति, ईटीवी भारत ने की पड़ताल

रांची: मनरेगा घोटाला (MNREGA scam) और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की 82.77 करोड़ की सपत्ति को प्रोविजनल रूप से अटैच कर लिया है. इसमें पल्स अस्पताल (Pulse Hospital), पल्स डायग्नोस्टिक और जमीन के दो प्लॉट शामिल हैं. फिलहाल पूजा सिंघल जेल में बंद हैं. खूंटी, चतरा और पलामू की डीसी रहते हुए पूजा सिंघल पर नाजायज आमदनी को बैंक खातों के जरिए जायज करने के लिए मनी लॉन्ड्रिग का आरोप है.

  • देवघर एयरपोर्ट से दिसबंर माह में शुरू होगी रांची और पटना की हवाई सेवा, तैयारी में जुटा इंडिगो एयरलाइंस

देवघर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए हवाई सेवा (Patna and Ranchi flight service) शुरू होगी. डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस को शिड्यूल जारी करने की अनुमति दी है. अब इंडिगो एयरलाइंस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

  • हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामला: सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए मुख्य सचिव, जानिए अदालत ने क्या दिये निर्देश

शुक्रवार को झारखंड के मुख्य सचिव सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए (Jharkhand Chief Secretary appeared in Supreme Court). हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामला को लेकर दायर अवमानना वाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें मुख्य सचिव तलब किए गए थे. मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.