ETV Bharat / state

TOP10@5PM: पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल को ईडी ने किया है अटैच, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 5:01 PM IST

TOP TEN NEWS
पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल को ईडी ने किया है अटैच

पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल को ईडी ने किया है अटैच, क्या है वहां की स्थिति, ईटीवी भारत ने की पड़ताल, देवघर एयरपोर्ट से दिसबंर माह में शुरू होगी रांची और पटना की हवाई सेवा, तैयारी में जुटा इंडिगो एयरलाइंस, हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामला: सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए मुख्य सचिव, जानिए अदालत ने क्या दिये निर्देश...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM

  • पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल को ईडी ने किया है अटैच, क्या है वहां की स्थिति, ईटीवी भारत ने की पड़ताल

रांची: मनरेगा घोटाला (MNREGA scam) और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की 82.77 करोड़ की सपत्ति को प्रोविजनल रूप से अटैच कर लिया है. इसमें पल्स अस्पताल (Pulse Hospital), पल्स डायग्नोस्टिक और जमीन के दो प्लॉट शामिल हैं. फिलहाल पूजा सिंघल जेल में बंद हैं. खूंटी, चतरा और पलामू की डीसी रहते हुए पूजा सिंघल पर नाजायज आमदनी को बैंक खातों के जरिए जायज करने के लिए मनी लॉन्ड्रिग का आरोप है.

  • देवघर एयरपोर्ट से दिसबंर माह में शुरू होगी रांची और पटना की हवाई सेवा, तैयारी में जुटा इंडिगो एयरलाइंस

देवघर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए हवाई सेवा (Patna and Ranchi flight service) शुरू होगी. डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस को शिड्यूल जारी करने की अनुमति दी है. अब इंडिगो एयरलाइंस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

  • हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामला: सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए मुख्य सचिव, जानिए अदालत ने क्या दिये निर्देश

शुक्रवार को झारखंड के मुख्य सचिव सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए (Jharkhand Chief Secretary appeared in Supreme Court). हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामला को लेकर दायर अवमानना वाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें मुख्य सचिव तलब किए गए थे. मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी.

  • रांची में राजभवन के समक्ष ट्रेड यूनियन नेताओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची में ट्रेड यूनियन के नेताओं ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया (Ranchi Trade union leaders protest). यहां अलग अलग ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त मंच बनाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चार नए लेबर कोड को रद्द करने की मांग की. साथ ही अपनी 21 मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है

  • केबीसी की हॉट सीट पर सरायकेला की अंकिता, दो महीने पहले मां को भी मिला था मौका

सरायकेला की अंकिता आशी कौन बनेगा करोड़पति की प्रतिभागी बनकर लौटी (Seraikela Ankita Aashi contestant of KBC) हैं. शुक्रवार शाम उनके एपिसोड का प्रसारण होगा. केबीसी की हॉट सीट पर सरायकेला की अंकिता ने ईटीवी भारत से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ के साथ खेल को लेकर अपने अनुभव को साझा किया.

  • देवघर एयरपोर्ट में एटीएस का मॉक ड्रिल, एसपी सुभाष चंद्र जाट ने किया हवाईअड्डा का निरीक्षण

देवघर में एटीएस का मॉक ड्रिल हुआ है. देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद आतंकवाद निरोधी दस्ता द्वारा देवघर एयरपोर्ट में मॉक ड्रिल किया गया (ATS mock drill at Deoghar airport).

  • बोकारो में दिवंगत समरेश सिंह की अंतिम यात्रा, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बोकारो में दिवंगत समरेश सिंह की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के साथ निकाली गयी (Late Samaresh Singh last journey in Bokaro). दिवंगत समरेश सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे शहर के साथ साथ आला नेता भी पहुंचे. उनके आवास पर झारखंड के आला नेताओं की समरेश सिंह को श्रद्धांजलि दी. दिवंगत समरेश सिंह के पैतृक गांव चंदनकियारी प्रखंड के देबुलटांड़ में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • टीएसी को लेकर विवादः राजभवन और राज्य सरकार में तकरार

झारखंड में टीएसी (Tribal Advisory Council) को लेकर राजभवन और राज्य सरकार में तकरार जारी है. टीएसी विवाद को लेकर दोनों एक-दूसरे के आमने सामने आ गए हैं और जमकर सियासी बयानबाजी (dispute regarding TAC in Jharkhand) हो रही है. इसी बीच प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग भी उठी है.

  • विजय हांसदा से ईडी की पूछताछ, खुल सकते हैं मनी लॉन्ड्रिंग मामले के कई राज

शुक्रवार को साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हांसदा से ईडी की पूछताछ करेगी. इसमें कई लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार विजय हासदा से पूछताछ के दौरान कई राज खुल सकते (ED interrogates Vijay Hansda in Mandal Kara Sahebganj) हैं.

  • नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताहः पहले दिन माओवादियों ने पलामू में चिपकाया पोस्टर

पलामू में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है(Maoists pasted posters in Palamu). नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. पुलिस ने सभी पोस्टर को हटा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.