ETV Bharat / state

TOP10@5PM: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, जानें झारखंड की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:02 PM IST

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर, बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'झारखंड में नौकरी का सुनहरा मौका, डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कब और कैसे भरें फॉर्म, पढ़ें रिपोर्ट, जमशेदपुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़पः मूर्ति आवरण कार्यक्रम में हंगामा, अगर आप रेल यात्रा कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ेंः कई ट्रेनें रद्द हैं और कई के बदले गये रूट...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

विक्रम गोखले का पुणे में निधन हो गया है. एक्टर ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

  • बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'

बिहार के सोनपुर मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में यूपी में बाबा गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर को काव्य पाठ करने से रोक दिया गया. अनामिका को कविता पाठ नहीं करने के नाराज अन्य कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर Bihar News

  • झारखंड में नौकरी का सुनहरा मौका, डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कब और कैसे भरें फॉर्म, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में नौकरी (Jobs in Jharkhand) का सुनहरा मौका है. डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam) के जरिए नियमित नियुक्ति के लिए 12 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा.

  • गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन, राजनेताओं ने जताया शोक

गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन हो गया (Former Godda MLA Rajneesh Anand). रजनीश आनंद पूर्व मंत्री हेमंत कुमार झा के पुत्र थे. वे 1990 से 1995 तक गोड्डा के विधायक थे. उनके निधन पर राजनेताओं ने शोक जताया है.

  • जमशेदपुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़पः मूर्ति आवरण कार्यक्रम में हंगामा

जमशेदपुर में मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हुई (Jamshedpur clash between BJP and Congress workers) है. सिख धर्म का झंडा साहेब और खुदीराम बोस की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भाजपा सांसद को ना बुलाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस की पहल पर मामले को शांत कराया गया.

  • अगर आप रेल यात्रा कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ेंः कई ट्रेनें रद्द हैं और कई के बदले गये रूट

अगर आप आगामी कुछ दिनों में रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो ये जरूर देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन रद्द या उसका रूट तो नहीं बदल गया है. जी हां, आसनसोल के अंडाल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें रद्द हैं और कइयों के रूट बदले गये हैं.

  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की विभागीय समीक्षा बैठक, कृषि से जुड़ी योजनाओं का भी जानेंगे हाल

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे (minister badal patralekh review meeting in ranchi). इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की सभी योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लेंगे.

  • Road accident in Gumla: पुल से नीचे गिरी बाइक, दो युवक की मौत

गुमला में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी (Road accident in Gumla). पालकोट थाना क्षेत्र के गुमला-पालकोट एनएच में सेमरा के पास एक बाइक के पुल से नीचे गिरने से हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • विधायक सरयू राय की पहलः जमशेदपुर (पूर्वी) की बस्तियों में बिजली आपूर्ति करेगा जुस्को

विधायक सरयू राय की पहल (MLA Saryu Rai initiative) पर जमशेदपुर (पूर्वी) की बस्तियों में जुस्को बिजली आपूर्ति करेगा. शुक्रवार को जमशेदपुर में विधायक ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के महाप्रबंधक समेत अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

  • सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस

सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत तीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की सूचना है. उनमें अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, सीए जयपुरियार और निसिथ केसरी शामिल है. हालांकि एजेंसी के द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.