ETV Bharat / state

TOP10@7PM: केंद्र से जब मांगते हैं तो पीछे लगा देती है ईडी और सीबीआई, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:03 PM IST

केंद्र से जब मांगते हैं तो पीछे लगा देती है ईडी और सीबीआई: सीएम, महेंद्र सिंह धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े करदाता, वित्त मंत्री की नसीहत, गरीब मेधावी छात्रों के लिए भी कुछ करें माही, झारखंड के 17 ब्लॉक सहित 144 कोयला खदानें नीलाम होंगी, प्री-बिड मीटिंग 16 नवंबर को, कारोबारी दुनिया में नए अवतार में महेंद्र सिंह धोनी, पहली छमाही में दिया 17 करोड़ का एडवांस टैक्स ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

  • केंद्र से जब मांगते हैं तो पीछे लगा देती है ईडी और सीबीआई: सीएम

सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को पाकुड़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे (CM Hemant Soren Visit To Pakur). उन्होंने यहां आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधा. पाकुड़ में गुमानी नदी कायाकल्प का भी वादा किया. उन्होंने पाकुड़ को 750 करोड़ की सौगात भी दी. जानें सीएम हेमंत सोरेन ने पाकुड़ जनसभा में क्या क्या कहा.

  • राष्ट्रपति के झारखंड दौरे की तैयारी, सड़कों को बनाया जा रहा बेहतरीन

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे (President Draupadi Murmu visits Jharkhand) पर आने वाली हैं. इसे देखते हुए राजधानी रांची में उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. एक तरफ जहां सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वहीं दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट से लेकर मोराबादी मैदान तक सड़कों को बेहतरीन तरीके से बनाया जा रहा है. जहां-जहां सड़क खराब पड़ी थी उन्हें दोबारा बनाया जा रहा है. इसके अलावा सभी डिवाइडर को रंग रोगन का काम भी जोर शोर से चल रहा है.

  • झारखंड के 17 ब्लॉक सहित 144 कोयला खदानें नीलाम होंगी, प्री-बिड मीटिंग 16 नवंबर को

झारखंड में 17 कोल ब्लॉक्स की नीलामी होने वाली है (Auction of 17 coal blocks in Jharkhand). कोयला खदान नीलामी में भाग लेने की इच्छुक पार्टियों के साथ प्री-बिड मीटिंग 16 नवंबर को होगी.

  • महेंद्र सिंह धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े करदाता, वित्त मंत्री की नसीहत, गरीब मेधावी छात्रों के लिए भी कुछ करें माही

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former captain Mahendra Singh Dhoni) फिर झारखंड के सबसे बड़े करदाता बने हैं. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Finance Minister Rameshwar Oraon) ने उन्हें नसीहत देते हुए गरीब मेधावी छात्रों को सहायता करने की सलाह दी है.

  • कारोबारी दुनिया में नए अवतार में महेंद्र सिंह धोनी, पहली छमाही में दिया 17 करोड़ का एडवांस टैक्स

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former captain Mahendra Singh Dhoni) कारोबारी दुनिया में नए अवतार में उभर रहे हैं. पिछली छमाही में उन्होंने 17 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किया है (Dhoni paid 17 crore advance tax).

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक 10 नवंबर को, लाखों को संविदाकर्मियों को मिल सकती है स्थायीकरण की सौगात

झारखंड कैबिनेट की बैठक गुरुवार दस नवंबर को है. इसमें संविदाकर्मियों को स्थायीकरण की सौगात मिल सकती है. इसके अलावा 1932 खतियान आधारित स्थानीयता में संशोधन पर फैसला हो सकता है.

  • झारखंड में राजस्व कर्मियों की हड़ताल खत्म

झारखंड में राजस्व कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है (Revenue worker strike ends in Jharkhand). राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की.

  • वकील राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, पश्चिम बंगाल में कैश मामले में जेल में थे बंद

पश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए अधिवक्ता राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी है (Advocate Rajiv Kumar gets bail).

  • भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू सीएम के कार्यक्रम में हुए शामिल, झामुमो में वापसी की चर्चा जोरों पर

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू ने भाग लिया (BJP leader Hemlal Murmu participated in CM program). जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. हेमलाल मुर्मू के फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं.

  • MS Dhoni ने किया शानदार आगाज, जीत के साथ टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और एक मैच जीत में चुके हैं. ये मैच क्रिकेट का नहीं बल्कि टेनिस का है (MS Dhoni Playing Tennis Tournament). रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच में अपने जोड़ीदार सुमित के साथ डबल्स मुकाबले का पहला मैच जीत चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.