ETV Bharat / state

TOP10@3PM: मानव तस्करी की शिकार नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू, जानें झारखंड की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:02 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...माओवादियों का PFI कनेक्शन, प्रेस रिलीज जारी कर दिखाई सहानुभूति, छऊ नृत्य से मां दुर्गा की आराधना, मोहित हो गए लोग, देखें वीडियो, स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर कन्या पूजा, समाज को भ्रूण हत्या-दहेज प्रथा से मुक्त करना ही असली पूजा- बन्ना गुप्ता, JK DG Jail Hemant Lohia Kill: झारखंड के एडीजी जैप प्रशांत सिंह ने कहा, एक मित्र चला गया, दिल मानने को तैयार नहीं... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • माओवादियों का PFI कनेक्शन, प्रेस रिलीज जारी कर दिखाई सहानुभूति

माओवादियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पीएफआई के प्रति सहानुभूति जताई है(Maoists issued press release in palamu ). प्रेस रिलीज में स्पष्ट रूप से पीएफआई पर प्रतिबंद का विरोध किया गया है(Maoists protest against ban on PFI ).

  • छऊ नृत्य से मां दुर्गा की आराधना, मोहित हो गए लोग, देखें वीडियो

लोहरदगा: नवरात्रि का त्योहार अपने अलग-अलग रूप, अपनी अलग उमंग, अपने उत्साह और खुशियों के एक अलग तस्वीर को लेकर जाना जाता है. नवरात्रि का अर्थ ही खुशी, उन्नति, प्रगति और समृद्धि है(durga puja in lohardaga ).

  • स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर कन्या पूजा, समाज को भ्रूण हत्या-दहेज प्रथा से मुक्त करना ही असली पूजा- बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन (Health Minister and his wife perform Kanya Puja) किया. इस मौके पर उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि समाज को भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा से मुक्त करना ही असल मायने में कन्या पूजा है.

  • JK DG Jail Hemant Lohia Kill: झारखंड के एडीजी जैप प्रशांत सिंह ने कहा, एक मित्र चला गया, दिल मानने को तैयार नहीं

जम्मू कश्मीर के जेल महानिदेशक हेमंत लोहिया की हत्या(Hemant lohia murder in jammu kashmir) पर झारखंड के एडीजी, जैप प्रशांत सिंह (Jharkhand ADG jap Prashant Singh)ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हेमंत लोहिया बेहत ही अच्छे इंसान थे.

  • शक्ति के उपासक गोरखा जवानों की अनोखी पूजा, फायरिंग कर देते हैं मां को सलामी

रांची में जैप जवान अनोखे ढंग से दुर्गा पूजा करते हैं. यहां गोरखा जवान शस्त्रों की पूजा करते हैं. फायरिंग कर माता को सलामी दी जाती है. मान्यता है कि इस पूजा से उनके हथियार कभी धोखा नहीं देते

  • नवमी और दशमी को लेकर रिम्स में तैयारी पूरी, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ तैनात

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. वहीं नवमी और दशमी को लेकर रिम्स में तैयारी की जा रही है. इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किए हैं. इलाज को लेकर इमरजेंसी वार्ड में तैयारी भी मुकम्मल (Preparation in RIMS Emergency Ward) की गयी है.

  • अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना! महगामा नगर पंचायत की पहल, भीड़ को लेकर किया जा रहा मंदिरों को सेनेटाइज

गोड्डा में दुर्गा पूजा मेले में भीड़ उमड़ रही है. संक्रमण के मद्देनजर लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील की गयी है. लेकिन महगामा नगर पंचायत इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए यहां सार्वजनिक स्थलों के साथ साथ मंदिरों को सेनेटाइज (Temples sanitization due to crowd) किया जा रहा है. इसके पीछे दलील है कि कोरोना अभी गया नहीं है.

  • Navratri Kanya Pujan: कन्या पूजन से प्रसन्न होती है मां, ना करें ये गलती

नवरात्रि में कन्या पूजन (Kanya Pujan in Navratri) का खास महत्व होता है. कहते हैं कन्या पूजन से सुख और समृद्धि आती है. रांची के डोरंडा जैप वन में भी कन्या पूजन की अनोखी परंपरा है. आईए जानते हैं जैप वन में कन्या पूजन कैसे की जाती है, कन्या पूजन का महत्व (Significance of Kanya Pujan) क्या है, इसे कैसे करना चाहिए और पुरोहित इसे लेकर क्या कहते हैं.

  • नवरात्रि पर घर-घर पूजी जाने वाली कन्याओं का हाल झारखंड में नहीं है अच्छा, देखें आंकड़े

नवरात्रि पर घर-घर पूजी जाने वाली कन्याओं का हाल अच्छा नहीं है. राष्ट्रीय फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (National Family Health Survey) की रिपोर्ट से झारखंड में लड़कियों की स्थिति (Status of Girls in Jharkhand) का पता चलता है.

  • मानव तस्करी की शिकार नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू, रिश्तेदारों ने ही कर दिया था बड़े राज्यों में सौदा

खूंटी पुलिस ने नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू कर उन्हें मानव तस्करी के चंगुल से मुक्त कराया (Khunti police rescued minor girls) है. खूंटी पुलिस की टीम द्वारा दिल्ली से नाबालिग लड़कियां मुक्त कराई गयीं. करीब डेढ़ दर्जन बच्चियों को मानव तस्करों ने दिल्ली, राजस्थान, यूपी और हरियाणा में बेच दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.