ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 3:02 PM IST

सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानिए क्या है मामला, धनबाद में ट्रेन से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा तफरी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार पहुंचे झारखंड, पलामू महादलित मामले की करेंगे जांच...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10 at 3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन, जानिए क्या है मामला

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे(MP Nishikant Dubey) समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए कुंडा थाना में आवेदन दिया गया है. यह आवेदन देवघर एयरपोर्ट में संपूर्ण सुरक्षा के प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद ने दिया है.

  • धनबाद में ट्रेन से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा तफरी

धनबाद में ट्रेन की बोगी से धुआं निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की है. यात्रियों से जानकारी मिलने के बाद ट्रेन में आई खराबी को दूर किया.

  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार पहुंचे झारखंड, पलामू महादलित मामले की करेंगे जांच

पलामू महादलित मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार झारखंड पहुंच गए हैं( Arun Haldar reached Jharkhand). रांची पहुंचने के बाद वो सीधे पलामू के लिए रवाना हो गए. वो घटनास्थल पर जा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

  • काउंटडाउन शुरू, सोमवार को पता चलेगा कौन बनेगा ब्रिटेन का नया पीएम?

ब्रिटेन में जारी पीएम चुनाव की रेस अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. सोमवार को तय हो जाएगा कि पीएम कौन बनने वाला है. इस रेस में वैसे तो ऋषि सुनक और लिस ट्रस के बीच कांटे का मुकाबला रहा, लेकिन अब चुनावी सर्वे के मुताबिक इस रेस में सुनक अब पिछड़ रहे हैं. ट्रस ने उनके ऊपर भारी बढ़त बना ली है.

  • पद्मभूषण कड़िया मुंडा से खास बातचीतः 22 साल में पोस्टर पर विकास, बुनियादी सुविधाओं से वंचित है झारखंड

पद्मभूषण कड़िया मुंडा ( Padma Bhushan Kariya Munda), 45 साल का सियासी सफर, 8 बार सांसद, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, 2 बार विधायक और बीजेपी के कद्दावर नेता, ये नाम किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सियासी मुद्दों से लेकर उनके जीवन और विचारों की झलक पाने के लिए ईटीवी भारत ने पद्मभूषण कड़िया मुंडा से खास बातचीत की. आप भी जानिए, कैसा है उनका व्यक्तित्व और कैसा रहा उनका राजनीतिक जीवन.

  • देवघर एयरपोर्ट विवाद में कूदी कांग्रेस, कहा- भाजपा के फितरत में है सुरक्षा से खिलवाड़

देवघर एयरपोर्ट विवाद (Deoghar airport dispute) में फंसे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा से खिलवाड़ करना बीजेपी की फितरत है. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से की गई कार्रवाई को भी सही बताया है.

  • रॉन्ग नंबर से दोस्ती कर प्रेम जाल में फांसा, फिर किया शोषण

पहले रॉन्ग नंबर से परिचय हुआ. उसके बाद अपना नाम गलत बताया, फिर मिलने के लिए रांची बुलाया. जहां प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग का शारीरिक शोषण किया. अब मामला सामने आ चुका है. प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी सलाखों के पीछे है. यह मामला लोहरदगा का है. पुलिस जांच में जुट गई है.

  • राज्य में बढ़ रहे महिलाओं से जुड़े वारदात, झारखंड महिला आयोग बेपरवाह!

झारखंड में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. कहीं इन मुद्दों पर राजनीति हो रही है तो कहीं लोग इनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे. यहां तक राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी झारखंड पहुंची लेकिन इस बीच झारखंड महिला आयोग (Jharkhand Women Commission) कहीं नजर नहीं आया. आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है.

  • खूंटी में ट्रिपल मर्डर के बाद लोगों को सता रहा पत्थलगड़ी समर्थकों का डर, जानें क्या है पूरा मामला

खूंटी में ट्रिपल मर्डर (Triple murder in Khunti) के बाद लोगों को समानांतर सरकार चलाने वालों की हुकूमत का डर सताने लगा है. इस मर्डर के पीछे समानांतर सरकार चलाने वाले पत्थलगड़ी समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अब तक कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है.

  • साहिबगंज में डूबे तीन बच्चे, एक का शव बरामद, बाकी की तलाश जारी

साहिबगंज में गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर बच्चे डूब गए (Children drowned in river Ganga in sahibganj). ग्रामीणों ने एक का शव बरामद किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. इधर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.