ETV Bharat / state

TOP10@3PM: आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 3:02 PM IST

आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, बिहार के सिवान जेल में मुस्लिम महिला कैदी करेगी छठ पूजा, अर्घ्य देने के लिए बना सीमेंटेड तालाब, तीन रुपये के लिए महिला की हत्या, बचाव में आए बेटों पर भी किया हमला, बोकारो में ममता हुई शर्मसार, नवजात के शव को नोचकर खा गए कुत्ते,भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल...जानें झारखंड समेत देश की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM में.

top ten news jarkhand
झारखंड टॉप टेन

  • आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

ऐसे समय में जबकि पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, ईनाडु ग्रुप ने इस मौके पर विशेष पहल की है. उनके इस प्रयास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तारीफ की. इस पहल के तहत ईनाडु ग्रुप ने आजादी के नायकों के ऊपर एक किताब प्रकाशित की है. पीएम को इस किताब, 'द इम्मोर्टल सागा - इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम', की एक प्रति भेंट की गई. पुस्तक को प्रस्तुत करने के लिए ईनाडु के एमडी चि. किरण, मार्गदर्शी चिटफंड की एमडी चि. शैलजा और रामोजी फिल्म सिटी की एमडी चि. विजयेश्वरी गईं थीं.

  • बिहार के सिवान जेल में मुस्लिम महिला कैदी करेगी छठ पूजा, अर्घ्य देने के लिए बना सीमेंटेड तालाब

बिहार के सिवान की जेल में पिछली साल की तरह इस बार भी आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja In Siwan Jail) की तैयारी शुरू हो गई है. खास बात ये है कि इस बार जेल में एक मुस्लिम महिला भी छठ करेगी. जिसकी पूरी व्यवस्था का जिम्मा सिवान जेल प्रशासन ने खुद लिया है.

  • तीन रुपये के लिए महिला की हत्या, बचाव में आए बेटों पर भी किया हमला

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के हाजी नगर में नजमा उर्फ लैला को चाकू से हमला कर हत्या (Woman murdered in Bokaro) कर दी गई है. आरोपी जब नजमा के साथ मारपीट कर रहे थे तो उनके दोनों पुत्र बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें भी आरोपियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद चास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को दुकान पर तीन 3 रुपये के लिए विवाद हो रहा था. इस मामले में नजमा विवाद करने वाले मोहम्मद जाकिर को समझाने लगी. इससे गुस्साये मोहम्मद जाकिर ने गुड्डू अंसारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

  • बोकारो में ममता हुई शर्मसार, नवजात के शव को नोचकर खा गए कुत्ते

बोकारो में एक नवजात को उसके माता पिता ने खुले में फेंक दिया. जिसके बाद शव को आवारा कुत्ते ने नोचकर खा गए (Dogs ate dead body of newborn). लोगों ने जब इसे देखा तो किसी तरह कुत्ते को भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Kejriwal ) ने कहा है कि भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए. केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया जहां सिर्फ दो फीसद हिंदू रहते हैं. कहा कि जब वहां की नोट पर जब गणेश भगवान की फ़ोटो छापी जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं. वे एक-दो दिन में इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे.

  • रांची में नीति आयोग की टीम, किया खेतों का निरीक्षण

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम झारखंड दौरे पहुंची है. बुधवार की सुबह नीति आयोग के सदस्य कांके पहुंचे और खेतों का निरीक्षण (NITI Aayog team inspected the fields in Ranchi) किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुई. ग्रामीणों ने खेती में होने वाली समस्या के साथ साथ पीने के पानी की समस्या बताया. वहीं, टीम शाम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक में शामिल होगी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

  • SSC-CHSL Recruitment 2022-23: कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर भर्ती, आवेदन 5 नवंबर से शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2022 में बंपर भर्ती है (SSC CHSL Recruitment 2023). इस बार 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 नवंबर से शुरू होगा और 4 दिसंबर, 2022 आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है.

  • 100 साल पुराने श्माशान घाट पर जुटे तांत्रिक, पूरी रात होती रही साधना

जमशेदपुर में अमावश्या की रात श्मशान घाट में काली पूजा (Kali Puja at cremation ground) की गई. इस दौरान दर्जनों तांत्रिकों ने मां काली की साधना की. वहीं, स्थानीय लोग भी दीप जलाने पहुंचे.

  • बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त

बिहार के गया में ब्रेक फेल होने से एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त (53 Coaches of Goods Train Damaged) हो गए हैं. मालगाड़ी पर कोयला लदा था. हादसे में ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं.

  • Govardhan Puja 2022: सूर्य ग्रहण की वजह से एक दिन बाद मनाया जा रहा गोवर्धन पूजा, जानें क्या है इसका महत्व और कथा

दिवाली के ठीक अगले दिन गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2022) मनाया जाता है. लेकिन इस साल यह त्योहार सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के कारण 26 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.