ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 11, 2020, 9:03 PM IST

झारखंड और देश-दुनिया की बड़ी खबर TOP 10 @9 PM में पढ़ें: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड का लाल शहीद. दुमका में मॉब लिंचिंग, एक की मौत. रांची में मिला एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत. शुरू हुई IRCTC की वेबसाइट.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें

  • नक्सलियों से लोहा लेते झारखंड का लाल मुन्ना शहीद, मंगलवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर

साहिबगंज के सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव छत्तीसगढ़ में सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हो गए. इसकी जानकारी जब उनके गांव पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया. परिजनों को सांत्वना देने ग्रामीण उनके घर पहुंचने लगे.

  • दुमका में मॉब लिंचिंग, दो व्यक्ति की जमकर पिटाई, एक की मौत

दुमका में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. जिले के काठीकुंड थाना के झिलमिली गांव में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो व्यक्ति की जमकर पिटाई की. एक का नाम से सुभान मियां और दूसरे का नाम दुलाल भुइयां है. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. इलाज के लिए उन्हें काठीकुंड अस्पताल लाया गया. इसमें सुभान मियां नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.

  • रांची में मिला एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल मामला हुआ 161

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को रांची में एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है. मरीज हिंदपीढ़ी का रहने वाला है. हिंदपीढ़ी में एक मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई है.

  • झारखंड सरकार ने लांच किया परिवहन सुरक्षा अभियान, मंत्री ने बांटे सुरक्षा किट

कोविड-19 के मद्देनजर अपनी सेवा दे रहे वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने सोमवार को झारखंड चालक और परिवहन सुरक्षा अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने वाहन चालकों को बीच सुरक्षा मार्गदर्शिका का वितरण किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि डिपार्टमेंट की तरफ से मार्गदर्शिका का प्रचार प्रसार किया जाएगा.

  • पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की मांग, फिर से शुरू हो कृषि आशीर्वाद योजना

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके कार्यकाल में चलाई गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को फिर से शुरू करने की मांग की है. रघुवर दास ने कहा कि इस योजना की शुरुआत होने के बाद से किसानों को काफी राहत मिली थी.

  • धनबाद: बिजली सब-स्टेशन पावर हाउस में शॉर्ट सर्किट, कई ट्रांसफार्मर में लगी आग

धनबाद के बिजली सब-स्टेशन पावर हाउस में कई ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि आग लगने से सैकड़ों गांव में अंधकार छा गया है.

  • चापाकल घोटाला: करीब 200 शिक्षक और इंजीनियर पर विभाग करेगा FIR, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश

डीईओ सह प्रभारी डीएसई बांके बिहारी सिंह को धनबाद में वर्ष 2014 में हुए चापाकल घोटाले के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसी मामले से जुड़े 144 शिक्षकों और इंजीनियर समेत 200 लोगों पर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की है. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, शिक्षा मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया है.

  • प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, ममता बोलीं- संघीय ढाचे को न तोड़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक. बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवी बैठक है.

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसद से भी कम है. क्या है भारत की सफलता की असली वजह और भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं, इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं...

शुरू हुई IRCTC की वेबसाइट, जारी की गई समय सारिणी

भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आज शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया. हालांकि बाद में शाम 6 बजे से टिकट बुकिंग की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.