ETV Bharat / state

G20 Meeting in Ranchi: पुलिस छावनी में तब्दील हुई रांची, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक की सुरक्षा कड़ी

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:06 AM IST

जी-20 देशों की होने वाली बैठक को लेकर रांची को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

G20 countries meeting in Ranchi
सुरक्षा का जायजा लेते डीसी और एसएसपी

रांची: राजधानी रांची में होने वाले जी-20 देशों की बैठक को लेकर राजधानी रांची को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात से ही मेहमान रांची आने शुरू हो जाएंगे. इसे देखते हुए रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक के इलाके को मजबूत पुलिस घेरे में तब्दील किया गया है.

ये भी पढ़ें- G-20 Meeting In Ranchi: रांची में जी-20 बैठक के लिए जोर शोर से की जा रही तैयारी, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

एयरपोर्ट से ही सतर्क है पुलिस: जी-20 बैठक में शामिल होने वाले अतिथियों के आगमन और प्रस्थान को लेकर एयरपोर्ट के एरिया में विशेष सुरक्षा और गश्ती दल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के दोनों ओर 10 फीट की दूरी तक न कोई व्यक्ति का समूह और ना ही किसी प्रकार के कोई वाहन खड़े होंगे. एयरपोर्ट की चारदीवारी से सटे क्षेत्र में मांस, मुर्गा मछली की दुकानें हटा दी गई है. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू, रेडिसन ब्लू से लेकर बीएनआर होटल तक पुलिस अलर्ट मोड में है.

जोन में बाटा गया शहर: रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि वैसे तो एक मार्च से अतिथि रांची पहुंचेंगे, लेकिन कुछ अतिथि 28 फरवरी को भी रांची पहुंच सकते हैं. ऐसे में अतिथियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए रांची को तीन जोन और 10 सेक्टर में बांट दिया गया है. सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एयरपोर्ट के चारों ओर 5 किलोमीटर के क्षेत्र में संबंधित थाना प्रभारियों को 1 मार्च की सुबह 7 बजे से ही सघन गश्ती, पैदल मार्च और मोबाइल पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है.

नया कंट्रोल रूम बना: जी-20 देशों के होने वाले बैठक को लेकर अतिथियों के रांची में आने से लेकर उनके प्रस्थान तक एक अलग कंट्रोल रूम का निर्माण भी रांची पुलिस के द्वारा किया गया है. होटल रेडिसन ब्लू के पास स्थित पंजाबी भवन को नया नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में तीन दंडाधिकारी, 03 पुलिस उपाधीक्षक, तीन पुलिस अधीक्षक और 12 पुलिस अवर निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है. कंट्रोल रुम में 24 घंटे अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, खाद पेयजल पदार्थ जांच दल, आकस्मिक चिकित्सा दल की भी व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.