ETV Bharat / state

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीन खिलाड़ी घायल, सीएम के निर्देश पर रिम्स पहुंचीं निदेशक

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:22 PM IST

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान सिमडेगा के तीन फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गए (Three players of Khelo Jharkhand competition injured). जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. जैसे ही इस बात की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को मिली उन्होंने तुरंत खेलकूद युवा कार्य निदेशालय की निदेशक सरोजिनी लकड़ा और अन्य अधिकारियों को रिम्स जाकर उनका हालचाल जानने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची: खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान सिमडेगा के तीन फुटबॉल खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं (Three players of Khelo Jharkhand competition injured). सभी को राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर खेलकूद युवा कार्य निदेशालय की निदेशक सरोजिनी लकड़ा अन्य कर्मियों के साथ रिम्स पहुंची और घायल खिलाड़ियों का हालचाल पूछा. सभी घायल खिलाड़ी अलग-अलग वार्ड में भर्ती किए गए हैं. बिटवीन डुंगडुग सर्जरी मेडिसिन में भर्ती हैं. गोविंदा मांझी को सीबी सहाय के न्यूरो वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि तीसरे घायल खिलाड़ी इनोसेंट मिंज अभी सीओटी में इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें: खेल में खिलवाड़! सिमडेगा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 14 साल के छात्र को बना दिया रेफरी

सभी घायल खिलाड़ी रंगारी हाई स्कूल सिमडेगा के फुटबॉल खिलाड़ी हैं. सभी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे. घायल खिलाड़ियों से मिलने खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, पूर्व हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल सलाहकार झारखंड खेल प्राधिकरण देवेंद्र कुमार सिंह एवं हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह से रिम्स पहुंचकर मुलाकात की और डॉक्टरों से फीडबैक लिया.

जिला खेल पदाधिकारी, रांची और हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह को निदेशक ने घायल खिलाड़ियों के परिवार से संपर्क बनाए रखने और हर जरूरत को पूरा करने को कहा है. निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने कहा कि घायल खिलाड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं. उन्होंने खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग निर्देश दिया है कि रिम्स प्रबंधन से समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों के इलाज में किसी तरह की कोई चूक ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.