रांची के शमसुल हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, पैसों की लेनदेन को लेकर किया था मर्डर

रांची के शमसुल हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, पैसों की लेनदेन को लेकर किया था मर्डर
रांची में ढाबा मालिक मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक की तलाश अब भी जारी है. Three criminals arrested in Shamsul murder case.
रांची: राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में हुए शमसुल हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगड़ी इलाके में तीन नवंबर को ढाबा संचालक शमसुल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: रांची में फायरिंग, ढाबा मालिक की गोली मार कर हत्या
आर्यन लंगड़ा ने मारी थी गोली: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में ढाबा संचालक शमसुल की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई है. हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल तीन अपराधियों को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में मुख्य अभियुक्त आर्यन लंगड़ा है जो अभी तक फरार चल रहा है. जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वह सभी हत्याकांड वाले दिन लंगड़ा के साथ शमसुल की हत्या करने पहुंचे थे. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शमसुल को गोली लंगड़ा के द्वारा ही मारी गई थी. लंगड़ा की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस की तीन टीम अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि लंगड़ा इलाके का कुख्यात अपराधी है वह पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है.
पैसों की लेन देन में हत्या: अब तक की तफ्तीश और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि शमसुल की हत्या की वजह पैसों की लेन देन है. लंगड़ा के साथ शमसुल का कई तरह का कारोबार था, जिसमें कुछ नशे का कारोबार भी था. दोनों के बीच उसी पैसे की लेन देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शमसुल की हत्या कर दी गई.
तीन नवंबर को हुई थी हत्या: तीन नवंबर की देर शाम शमसुल नगड़ी के नयासराय के पास स्थित अपने ढाबे में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे, इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी मौके पर पहुंचे. चारो ने पहले शमसुल से बातचीत की, इसी बीच शमसुल उन्हें नए बन रहे ढाबे के अंदर हॉल में ले गया और तब दो अपराधी उसके साथ अंदर गए और दो बाहर ही बाइक के पास खड़े रहे, इसी क्रम में दोनों अपराधियों ने शमसुल को पांच गोली मार दी. इसके बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गए. शमसुल की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
