ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र का तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:54 AM IST

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा विपक्ष के तेवर को देखते हुए हंगामेदार कार्यवाही होने के पूरे आसार हैं.

Jharkhand Assembly Monsoon Session
Jharkhand Assembly Monsoon Session

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सरकार के द्वारा विनियोग विधेयक लाने की भी तैयारी है. इसके अलावा विपक्ष के द्वारा एक बार फिर से 26 हजार शिक्षक नियुक्ति मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Monsoon Session: हंगामे की भेंट चढ़ी मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही, 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन माहौल पूरा गर्म है. सोमवार को हंगाम की वजह से समय से पहले ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सोमवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे. बीजेपी विधायक वेल में जाकर बैठ गए, बार-बार स्पीकर के समझाने के बाद भी वो नहीं माने.

हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही चलती रही. शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं. हंगाम के बीच ही मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश कर दिया. यह अनुपूरक बजट 11,988 करोड़ का है. आज इस पर चर्चा की जाएगी. सोमवार को अनुपूरक बजट पेश होते ही सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बता दें कि अनुपूरक बजट में सबसे अधिक राशि ऊर्जा विभाग के लिए आवंटित करने का प्रावधान किया गया है. बजट में 7033 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा नगर विकास और आवास विभाग को 927 करोड़ देने का का प्रावधान है. ब्याज मद में 703 करोड़, ऋण वापसी मद में 415 करोड़, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मद में 587 करोड़, 151 करोड़ आपदा प्रबंधन प्रभाग के लिए, 574 करोड़ ग्रामीण विकास विभाग के लिए, 180 करोड़ रुपये कृषि विभाग के लिए देने का अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.