ETV Bharat / state

राजधानी में 62 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर, गैस कटर से काट दिया जेवर दुकान का शटर

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:54 PM IST

रांची के डोरंडा में चोरी का एक मामला सामने आया है. एक जेवर दुकान में अपराधियों ने 62 लाख रुपए से अधिक के गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

theft in jewellery shop in doranda ranchi
theft in jewellery shop in doranda ranchi

रांची: रांची के डोरंडा इलाके में अपराधियों ने उत्पात मचा कर रखा हुआ है. आए दिन इस इलाके में कोई न कोई वारदात हो रही है. अब डोरंडा थाना क्षेत्र के ही पत्थर रोड स्थित एक जेवर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जेवर दुकान के शटर को काटकर नगद समेत 62 लाख के गहने उड़ा लिए.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में 50 लाख के चोरी के मोबाइल बरामद, बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी

गैस कटर से काट दिया दुकान का दरवाजा: डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थर रोड में स्थित न्यू सोनी ज्वेलर्स को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. देर रात इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने जेवर दुकान के बाहर वाले शटर को गैस कटर से काट दिया. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी पर डोरंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा लिया. मामले का जायजा लेने के बाद पुलिस घटना में शामिल चोरों के सुराग पाने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमारों से फुटेज खंगाल रही थी. इस संबंध में प्रतिष्ठान के संचालक अमित वर्मा ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. उसके बावजूद पुलिस रात में गस्त नहीं करती है. जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

theft in jewellery shop in doranda ranchi
जेवर दुकान में चोरी

1153 ग्राम सोने के जेवरात की हुई चोरी:
अमित वर्मा ने बताया कि चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की है. सोने के कुल 1153 ग्राम और चांदी के 14.778 ग्राम जेवरात की चोरी हुई. जिसकी कुल कीमत 62 लाख रुपए से ज्यादा है. इसमें अंगुठी, हार, पायल, समेत अन्य जेवरात शामिल हैं.
सोमवार को बंद की थी दुकान, बुधवार को पड़ोसी से मिली जानकारी: संचालक अमित वर्मा ने बताया कि सोमवार की रात में दुकान बंद किया था. मंगलवार को साप्ताहिक बंदी थी, इस वजह से दुकान नहीं खोले थे. बुधवार की सुबह दुकान के पास रहने वालों ने उन्हें जानकारी दी कि उनके प्रतिष्ठान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाहर का ग्रील टूटा हुआ था. उसके बाद लगा शटर गैस कटर से कटा हुआ था. अंदर जाने पर देखा कि शोकेश में रखे सोने चांदी के जेवर गायब थे. वहीं कैश काउन्टर में रखे कुछ रुपये भी नहीं थे. चोरों ने दुकान में रखे एक एक चीज को बिखेर दिया और सभी ज्वेलरियों की चोरी कर ली.
Last Updated :Jan 12, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.