ETV Bharat / state

रूपा तिर्की मौत मामलाः जांच के लिए गठित कमेटी को हाई कोर्ट में चुनौती, पिता बोले-सीबीआई जांच हो

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:41 PM IST

रूपा तिर्की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. अब न्यायिक जांच की अधिसूचना को रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी है और सीबीआई जांच की मांग की है.

RANCHI
झारखंड हाई कोर्ट

रांची: बहुचर्चित साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की जांच का मामला उलझता जा रहा है. विरोधी दल और रूपा तिर्की के परिजन समेत जहां उनकी संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता की एक सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच का जिम्मा सौंपा है.

ये भी पढ़े- वार-पलटवार : रूपा तिर्की मौत मामले में सुदेश महतो ने से पूछा न्यायिक जांच में इतनी देरी क्यों, कांग्रेस ने कहा- चिंता मत कीजिए

रूपा के पिता ने दी कोर्ट में चुनौती

राज्य सरकार ने जांच के लिए कमेटी गठित करने को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है उसको रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उनका कहना है कि मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने याचिका के माध्यम से अदालत से आग्रह किया है कि यह हत्या का मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए जो सीबीआई कर सकता है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

सीएम सोरेन ने दिये है न्यायिक जांच के आदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चर्चित साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की जांच को लेकर कमेटी गठन का आदेश दिया है. सरकार ने कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की थी. उसी अधिसूचना को रूपा तिर्की के पिता ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की एक सदस्य कमेटी गठित कर जांच करने का जिम्मा सौंपा है.

अबतक कोर्ट में दाखिल हो चुकी है कई याचिका

मुख्यमंत्री ने जांच के लिए कमेटी गठित करने से पहले रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच को लेकर दो जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी. उसके बाद दो हस्तक्षेप याचिका भी हाई कोर्ट में दायर की गई है. मामले की सीबीआई जांच के लिए क्रिमिनल रिट याचिका भी हाई कोर्ट में दायर की गई है. अब तक मामले में लगभग आधा दर्जन से अधिक याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है. देखना अहम होगा कि अब क्या होता है.

कौन थी रूपा तिर्की

रांची के रातू की रहने वाली रूपा तिर्की स्वभाव से काफी मिलनसार और मृदभाषी थी. रूपा जॉब करने से पहले घर के आसपास के बच्चों को टयूशन पढ़ाती थी. ट्यूशन के साथ पढ़ाई करते-करते रूपा का चयन बैक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर हुआ था.

बतौर बैक अधिकारी रूपा ने बीओआई सिसई में काम भी किया था. बैंक में नौकरी करते हुए वह पुलिस सेवा के लिए प्रयास करती रही. 2018 में बतौर एसआई के रूप में चयन होने के बाद वो साहिबगंज में पोस्टेड थी. महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड रूपा तिर्की की 3 मई को संदेहास्पद मौत हो गई. पुलिस ने जांच के दौरान प्रेम प्रसंग में हुई आत्महत्या माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.