ETV Bharat / state

असिस्टेंट टीचर नियुक्ति विवाद बढ़ा, त्रुटिपूर्ण विज्ञापन के खिलाफ अनशन करेंगे टेट पास पारा शिक्षक

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:14 PM IST

Para teacher hunger strike against
Para teacher hunger strike against

असिस्टेंट टीचर नियुक्ति का विज्ञापन निकलने के बाद टेट पास पारा शिक्षकों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सभी पारा शिक्षक अनशन पर बैठेंगे.

रांची: असिस्टेंट टीचर नियुक्ति के खिलाफ आंदोलन तेज होता जा रहा है. असिस्टेंट टीचर नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में कई तरह की त्रुटि होने का आरोप लगाते हुए टेट पास पारा शिक्षकों ने 31 जुलाई से विधानसभा के सामने अनशन करने का निर्णय लिया है. झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि असिस्टेंट टीचर नियुक्ति का त्रुटिपूर्ण विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सहायक अध्यापकों में असंतोष और आक्रोश व्याप्त है. हेमंत सरकार वेतनमान के बजाए टेट पास पारा शिक्षकों को परीक्षा में बैठने के लिए विवश कर रही है. इससे टेट पास पारा शिक्षक अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Para Teachers Protest: सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, वेतनमान की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पारा शिक्षक

प्रमंडलवार अनशन पर बैठेंगे टेट पास पारा शिक्षक: बता दें कि राज्य सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के सामने पारा शिक्षकों ने अनशन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के प्रदेश कमिटी ने सभी जिलों से विचार विमर्श के बाद टेट पास को तत्काल वेतनमान मिले और त्रुटिपूर्ण सहायक आचार्य नियुक्ति विज्ञापन में आवश्यक संशोधन के लिए आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 31 जुलाई से नए विधानसभा के सामने अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है.

अनशन के बाद भी सरकार द्वारा वेतनमान पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने पर संघ ने सत्र के बाद आगे उग्र आंदोलन की रणनीति की घोषणा करने की धमकी दी है. अनशन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश इकाई के लीडर प्रमोद कुमार, मिथिलेश उपाध्याय, झरीलाल महतो, मोहन मंडल, संजय मेहता, मनोज शर्मा, मीना कुमारी, सीमांत घोषाल, सज्जाद हुसैन, नफीस अख्तर, महेश मेहता,मजहर आलम,मुख्तार अंसारी, मिथिलेश यादव और धर्मेंद्र कुमार करेगें.

विधानसभा के सामने अनशन में तिथि के अनुसार कार्यक्रम

  1. 31 जुलाई को पलामू प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापक भाग लेंगे.
  2. एक अगस्त को संथाल परगना के सभी टेट पास सहायक अध्यापक भाग लेंगे.
  3. 2 अगस्त को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापक भाग लेंगे.
  4. 3 अगस्त को कोल्हान प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापक भाग लेंगे.
  5. 4 अगस्त को उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी टेट पास सहायक अध्यापक भाग लेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.