ETV Bharat / state

सावधान! झारखंड में आग उगल रहा सूरज, पारा 43 डिग्री के पार, चार दिन बाद 44 डिग्री से होगा सामना, देखें अपने जिले का तापमान

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:28 PM IST

temperature-reached-43-degrees-in-jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज

झारखंड के 12 जिलों में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार हैं. गर्मी को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

रांची: आज 14 अप्रैल है. आज से हिन्दी के बैशाख माह की शुरूआत हुई है लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे ज्येष्ठ का महीना शुरू हो लगा है. पछुआ हवा गर्म लहर पैदा कर रही है. चाईबासा में अधिकतम पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके अलावा झारखंड के कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. आने वाले चार दिनों में पारा 44 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. दोपहर के वक्त बिना विशेष तैयारी किए घर से बाहर निकलना घातक साबित हो सकता है. ऐसे मौसम में शरीर के डिहाड्रेट होने की ज्यादा संभावना होती है. गर्मी की वजह से बेहोशी छा सकती है.

ये भी पढ़ें- Weather in Latehar: तेज धूप और गर्मी से घरों में कैद हुए लोग, तापमान 39 डिग्री के पार

अब सवाल है कि झारखंड के किन जिलों में अधिकतम पारा 42 डिग्री पहुंचा है. मौसम केंद्र, रांची की रिपोर्ट के मुताबिक 24 में से 12 जिले यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, गढ़वा, पलामू, जमशेदपुर और सरायकेला में पारा 42 डिग्री हो गया है. इस मामले में रांची, खूंटी और गुमला के लोग भाग्यशाली हैं. इन तीन जिलों का अधिकतम पारा 39 डिग्री तक पहुंचा है.

गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार: मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले चार दिनों में पारा लगातार ऊपर की ओर जाने वाला है. गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले चार दिनों में यानी 18 अप्रैल को कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जाने वाला है. इस लिस्ट में दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, गढ़वा, पलामू जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा जिला का नाम शामिल है. अगले चार दिनों के चार्ट को देखें तो सिर्फ रांची और खूंटी ही ऐसे जिले हैं जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है. शेष सभी जिलों में 42 से 44 डिग्री के बीच तापमान रहेगा.

गर्मी बढ़ते ही बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है. कई इलाकों में लोड शेडिंग शुरू कर दी गई है. ऊपर से राजधानी के ज्यादातर वार्ड में निर्बाध वाटर सप्लाई नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं. कई मुहल्लों में नगर निगम के टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है जो नाकाफी साबित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.