ETV Bharat / state

Jobs In Jharkhand: झारखंड में नौकरियों की बहार, नियोजन नीति को लेकर भारी विरोध के बीच शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:39 PM IST

झारखंड में नई नियोजन नीति के तहत नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेएसएससी और जेपीएससी ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है.

Teacher recruitment process started in Jharkhand
Teacher recruitment process started in Jharkhand

रांची: एक तरफ राज्य में नियोजन नीति को लेकर छात्रों का विरोध चल रहा है वहीं दूसरी ओर आज यानी बुधवार से बड़े पैमाने पर सरकार के द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यानी जेपीएससी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें- Jobs In Jharkhand: नियोजन नीति में संशोधन के बाद रोजगार के खुले द्वार, नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटी जेएसएससी

नियोजन नीति में बदलाव के बाद कार्मिक विभाग ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी को राज्य में प्लस टू स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा की थी जिसके बाद 2137 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जेएसएससी द्वारा निकाले गए विज्ञापन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई निर्धारित की गई है साथ ही 6 मई तक परीक्षा शुल्क भुगतान एवं फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने को कहा गया है.

आयोग ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की त्रुटि को दूर करने के लिए 10 से 12 मई तक का समय भी निर्धारित किया है. गौरतलब है कि पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए जेएसएससी के द्वारा पूर्व में भी विज्ञापन निकाले गए थे मगर नियोजन नीति रद्द होने की वजह से इसकी परीक्षा होने से ठीक पहले इसे रद्द कर दिया गया था. आयोग ने पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करने से छूट दी है. इसके अलावा एक अन्य विज्ञापन के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू की गई है जिसमें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लैब असिस्टेंट पदों के लिए 690 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके लिए भी आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आज से शुरू किया है.

जेपीएससी ने भी मांगे प्लस टू स्कूलों के प्राचार्य के लिए आवेदन: लंबे समय से राज्य में प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के खाली पदों को भरने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को सरकार के द्वारा मिली अधियाचना के बाद आज से राजकीय, राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यों के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति के वास्ते ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके लिए आवेदक आज यानी 5 अप्रैल से 8 मई तक समय निर्धारित की गई है. इसके अलावा परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए अभ्यर्थियों को 11 मई की रात 12 बजे तक समय दिया गया है. जेपीएससी ने आवेदन की हार्ड कॉपी 26 मई तक आयोग के कार्यालय में जमा करने को कहा है. बहरहाल नियोजन नीति को लेकर छात्रों के विरोध के बीच एक बार फिर शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया से वैसे बेरोजगार युवाओं की उम्मीदें जग गई है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की आस में बैठे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.