ETV Bharat / state

जमशेदपुर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 13, 2021, 7:00 AM IST

जमशेदपुर में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने की खबर सामने आई है. महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

suspicious death of woman in jamshedpur
जमशेदपुर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू में रहने वाले देवेंदु भूषण की पत्नी प्रियंका कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. खबर मिलने पर उसके मायके वाले बुधवार के दिन बागबेड़ा थाना पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. ससुराल वालों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से वासेपुर थर्राया, छह गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या


मामले में मृतका प्रियंका के भाई ने बताया कि 2017 में उनकी बहन प्रियंका की शादी बागबेड़ा के भरत लाल के बेटे देवेंदु के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद से ही ससुराल वाले प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच बातचीत होने के बाद भी प्रियंका को प्रताड़ित किया जाता रहा. उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें फोन से बताया गया कि प्रियंका की मौत हो गई है.


परिजनों के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार

प्रियंका की मौत की खबर सुनने के बाद जब तक वे लोग शहर पहुंचते तब तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, ताकि परिजनों को हत्या का कारण पता नहीं लग पाए. मृतका के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बहन ने देवेंदु का किसी और महिला से संबंध होने की बात बताई थी. उन्होंने बताया कि देवेंदु किसी और लड़की से भी बात करता था. इस बात का पता प्रियंका को चला तो उसने इसका विरोध किया था. विरोध के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई थी और उसकी हत्या कर दी गई.
हत्या का आरोप

मामले में बागबेड़ा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.