ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री शिक्षक पर्व में रांची की पीजीटी शिक्षक सुखप्रीत कौर का चयन, नई शिक्षा नीति पर चर्चा

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:00 PM IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित शिक्षा पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान रांची के गुरु नानक स्कूल की पीजीटी शिक्षिका सुखप्रीत कौर का भी चयन हुआ है.

Sukhpreet Kaur of Ranchi selected for Prime Minister's Teacher's Festival, प्रधानमंत्री शिक्षक पर्व में रांची की पीजीटी शिक्षक सुखप्रीत कौर का चयन
सुखप्रीत कौर

रांचीः केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित शिक्षा पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को देश के शिक्षकों को संबोधित करेंगे. इस विशेष कार्यक्रम में रांची के गुरु नानक स्कूल की पीजीटी शिक्षिका सुखप्रीत कौर का चयन हुआ है.

गुरु नानक स्कूल की पीजीटी शिक्षिका का चयन

नई शिक्षा नीति को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के तमाम राज्यपालों ने भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सराहा है. देश के प्रसिद्ध शिक्षाविदों से अभी भी इस नई शिक्षा नीति को लेकर राय-मशवरा की जा रही है. देश के तमाम मुख्यमंत्रियों से भी चर्चाएं हो रही है. केंद्रीय शिक्षा विभाग की ओर से लगातार नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन. इसके निहित योजनाओं और इसकी बारीकियों को लेकर जानकारी दी जा रही है और जानकारी हासिल भी की जा रही है. इसी कड़ी में 11 सितंबर को नई शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक पर्व कार्यक्रम के अवसर पर देश के तमाम शिक्षकों को संबोधित करेंगे.

और पढ़ें- चाईबासा: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, भाई ने ही की थी हत्या

हालांकि ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने शिक्षाविद प्राचार्य और राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इंटरेक्शन कर सकेंगे. इसी कड़ी में रांची की गुरु नानक स्कूल की पीजीटी शिक्षिका सुखप्रीत कौर को इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.