ETV Bharat / state

आरयू के छात्रसंघ चुनाव में कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, विरोध में छात्रों ने कॉलेज कर्मचारियों को बनाया बंधक

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:09 PM IST

रांची यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र युवा जनशक्ति मोर्चा के छात्रों ने अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार का नाम हटाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने कॉलेज में ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

जेएन कॉलेज में डीएसपी

रांची: आरयू छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर धुर्वा के जेएन कॉलेज में युवा जनशक्ति छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया. छात्र युवा जनशक्ति मोर्चा के छात्रों ने अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार का नाम हटाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में छात्र इस कदर उग्र हो गए कि छात्रों ने कॉलेज में ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

देखें पूरी खबर

हालांकि शाम होते ही छात्रों ने महिला कर्मचारियों को कॉलेज से बाहर जाने दिया. वहीं जेएन कॉलेज के प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को देर शाम तक बंधक बनाए रखा. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर हटिया डीएसपी प्रभात कुमार बरवार पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

क्या कह रहे हैं हटिया डीएसपी
इस मामले पर हटिया डीएसपी का कहना है कि फिलहाल बंधक बनाए गए सभी कर्मचारियों को मुक्त करा दिया गया है और छात्रों को समझा-बुझाकर गेट का ताला भी खुलवा दिया गया है. वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो फैसला लिया है, वही मान्य होगा.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, पेट्रोलिंग बाइक को दिखाई हरी झंडी

छात्र बैठे हैं धरने पर
डीएसपी के मौके पर पहुंचने के बादजूद छात्र जेएन कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. छात्र चुनाव स्थगन के साथ-साथ वीसी से भी मिलने की मांग कर रहे हैं.

क्यों कर रहे हैं विरोध
बता दें कि रांची यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव 2019 प्रत्यक्ष प्रणाली से सितंबर 2019 में ही होनी है. वहीं, अप्रत्यक्ष प्रणाली का विश्वविद्यालय स्तर पर मतदान 27 सितंबर को आयोजित है. स्क्रूटनी के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई नामांकन रद्द कर दिए हैं. कई उम्मीदवारों का चुनाव से नाम कट गया है. इसे लेकर कई कॉलेजों में छात्र संगठनों ने विरोध भी दर्ज करवाया गया. इसी के तहत रांची के धुर्वा स्थित जेएन कॉलेज में छात्र संगठनों ने हंगामा किया.

Intro:रांची यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में स्क्रुटनी के बाद एक गुट के अध्यक्ष पद का नाम हटाने को लेकर जेएन कॉलेज के प्रबंधन को युवा जनशक्ति मोर्चा के छात्रों ने बनाया बंधक।

छात्र युवा जनशक्ति मोर्चा के छात्रों ने आज अध्यक्ष पद के लिए अभय कुमार का नाम हटाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन छात्रों का इस कदर उग्र हो गया कि छात्रों ने जेएन कॉलेज में ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

Body:हालांकि शाम होते ही छात्रों ने महिला कर्मचारियों को कॉलेज से बाहर जाने दिया,वहीं जे एन कॉलेज के प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को देर शाम तक बंधक बनाए रखा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर हटिया डीएसपी प्रभात कुमार बरवार पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर देर शाम मामले को शांत कराया।

Conclusion:मामले को शांत कराने के बाद हटिया डीएसपी ने बताया कि फिलहाल बंधक बनाए गए सभी कर्मचारियों को मुक्त करा दिया गया है और छात्रों को समझा-बुझाकर गेट का ताला भी खुलवा दिया गया है।

फिलहाल छात्र मौके पर चुनाव स्थगित की मांग के साथ-साथ वीसी से भी मिलने की मांग कर रहे हैं और अभी तक जेएन कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।

बाइट- प्रभात कुमार, डीएसपी, हटिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.