ETV Bharat / state

Ranchi News: डेढ़ साल बाद भी भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा नहीं लगवा सके सूबे के वित्त मंत्री, पुण्यतिथि पर देंगे सभी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 20, 2023, 10:42 PM IST

Updated : May 20, 2023, 10:52 PM IST

राजधानी रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा शिलान्यास के करीब डेढ़ साल बाद भी नहीं बन पाया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रतिमा का शिलान्यास किया था. अब जब उनकी पुण्यतिथि नजदीक है, तो यह सवाल फिर उठ रहा है.

statue of Rajiv Gandhi in ranchi
statue of Rajiv Gandhi in ranchi

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी रांची में भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा के शिलान्यास के करीब डेढ़ साल बीतने के बाद भी उनकी प्रतिमा आज तक नहीं बन पायी. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 25 दिसंबर 2021 को प्रतिमा की आधारशिला रखी थी. तब उन्होंने कहा था कि दो से तीन महीने में प्रतिमा बन जाएगी. लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद प्रतिमा नहीं बन पाने का किसी के पास कोई जवाब नहीं है. कांग्रेस के महासचिव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता से PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप ने मांगी दस एके 47, अब बातचीत का ऑडियो आया सामने

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की रविवार 21 मई को पुण्यतिथि है. इस दिन राजधानी रांची सहित राज्यभर में कांग्रेस के नेता अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता और तकनीकी रूप से विकसित भारत बनाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. लेकिन झारखंड कांग्रेस अपने इस महान नेता की प्रतिमा नहीं बनवा पायी. वो भी तब, जब झारखंड में कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है. रामेश्वर उरांव अभी भी वित्त मंत्री हैं. ऐसे में कांग्रेस अपने नेताओं को कैसे श्रद्धांजलि देती है, ये बड़ा सवाल है.

HEC परिसर में रखी गई थी आधारशिला: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से करीब 10-12 किलोमीटर दूर धुर्वा HEC परिसर के एक पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास किया गया था. 25 दिसंबर 2021 को राज्य के वित्त मंत्री ने भारत रत्न राजीव गांधी के आदमकद प्रतिमा लगाने की आधारशिला रखी थी. राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमंत प्रताप देहाती और सैकड़ों पार्टी नेता और कार्यकर्ता इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल थे. धुर्वा वरिष्ठ नागरिक पार्क में भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा की आधारशिला रखते वक्त सूबे के वित्त मंत्री ने दो से तीन महीने के अंदर प्रतिमा स्थापित करा देने की बात कही थी. लेकिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के शिलान्यास स्थल पर भूमिपूजन के डेढ़ साल बीत गए, लेकिन राजीव गांधी की प्रतिमा अब तक नहीं लगी.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर झामुमो और भाजपा आमने-सामने, आजसू ने बताया सही कदम

अपने नेता की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भी एक्टिव नहीं दिखते कांग्रेस के नेता: कांग्रेसी नेता खुद को नेहरू और गांधी परिवार का बताकर राजनैतिक रोटी तो जरूर सेकते हैं, लेकिन जब राजीव गांधी जैसे बड़े नेता के मान सम्मान की बात आती है तो वे सिर्फ जरूरत के हिसाब से उन्हें याद कर या श्रद्धांजलि देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा तो है कि क्यों और किस वजह से राजीव गांधी की प्रतिमा लगाने का काम रुका है, इसकी जांच कर वे जानकारी देंगे और आगे कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अपने ही नेता के लिए उदासीनता कांग्रेस पार्टी के लिए ठीक नहीं है.

Last Updated : May 20, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.