ETV Bharat / state

रांची पुलिस लाइन में जवान की संदिग्ध मौत, जांच में जुटे अधिकारी

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 8:20 PM IST

soilder died in ranchi police line
रांची पुलिस लाइन में जवान की मौत

18:16 March 29

जवान की मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है

देखें पूरी खबर

रांची: रांची पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान बाबूलाल लकड़ा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि सोमवार सुबह बाबूलाल ने अपने बैरक में खाना खाया और बर्तन धोने बाथरूम में गया. वापस आने के दौरान वह अचानक गिर पड़ा और उसे गंभीर चोट आई. जवानों की मदद से उसे तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गर्मी के दस्तक देते ही लोहरदगा में गहराया जलसंकट, मार्च में ही सूख गई कोयल और शंख नदी

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रांची पुलिस लाइन में जवान को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सार्जेंट मेजर टू सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से जवान को श्रद्धांजलि दी. जवान का शव पैतृक आवास पलामू के लिए रवाना कर दिया गया है.

जवान की मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे में जवान की मौत हुई है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

Last Updated : Mar 29, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.