ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: ऑनलाइन क्लास के कारण बढ़ी स्मार्टफोन की मांग, अभिभावक बच्चों को दे रहे फोन

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:44 AM IST

कोरोना काल के कारण लोगों की जिंदगी में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है. कल तक अभिभावक बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए समझाया करते थे, लेकिन अब वही अभिभावक बच्चों को स्मार्टफोन लाकर दे रहे हैं, जिसके कारण रांची में स्मार्टफोन की मांग बढ़ गई है.

Demand for smartphones increased in Ranchi
मोबाइल दुकान

रांची: कल तक अभिभावक बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए समझाया करते थे, लेकिन अब वही अभिभावक बच्चों को स्मार्टफोन लाकर दे रहे हैं. लॉकडाउन के बीच बच्चों और मोबाइल की दोस्ती बढ़ गई है. इस समय दुकानों में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ गई है.

पहले पढ़ाई करने के लिए बच्चे को मोबाइल से दूर रखा जाता था, लेकिन कोरोना की वजह से आई संकट को देखते हुए लोगों की यह राय बदल चुकी है. कोरोना की वजह से देश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई ऑनलाइन हो रहे हैं. घर में बैठे बच्चे मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. अब समय यह आ गया है कि छोटे-छोटे बच्चे भी स्मार्टफोन रखने लगे हैं. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन शुरू होते ही स्मार्टफोन की खरीदारी जोरों से शुरू हो चुकी है.

राजधानी रांची में मोबाइल शोरूम के संचालन करने वाले प्रमोद कुमार बताते हैं कि इन दिनों स्मार्टफोन की बिक्री ज्यादा हो गई है. इसके साथ-साथ वाईफाई राउटर, प्रिंटर सहित कई टेक्नोलॉजी एसेसरीज की मांग बढ़ चुकी है. खासकर स्मार्टफोन की मांग बाजार में सबसे अधिक बढ़ी है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. जिस वजह से लॉकडाउन के बाद मोबाइल की बिक्री बढ़ चुकी है. इसके कारण मोबाइल दुकाम में स्मार्टफोन के स्टॉक में भी कमी आ गई है, क्योंकि कोरोना के कारण दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से सामान नहीं आ पा रहे थे. जिस वजह से लोगों की मांगों को पूरा करने में कुछ दिनों तक दिक्कतें आई, लेकिन धीरे-धीरे सामान आने के बाद लोगों की मांगों को पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर बन रही राजधानी की महिलाएं, पति की नौकरी जाने के बाद उठाई परिवार की जिम्मेदारी

वहीं, मोबाइल दुकान में बच्चों के लिए स्मार्टफोन खरीदने पहुंची एक अभिभावक ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. बच्चों के स्कूल बंद हैं और इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. इसलिए वे अपने बच्चे के लिए स्मार्टफोन खरीदने आई हैं. उन्होंने बताया कि पहले स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के लिए कॉपी-कलम के जरिए होता था, लेकिन अब कोरोना के कारण बच्चों को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाना मजबूरी है. जिसका असर पढ़ाई पर साफ दिख रहा है. ऑनलाइन होने वाली पढ़ाई की गुणवत्ता क्लासरूम से बेहद खराब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.